ऐसा रहा स्कोर
दरअसल, टूर्नामेंट में पांच मैचों की पांच पारियों में 136.50 की औसत से 273 रन बनाने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वह टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। उनका स्ट्राइक रेट 146.77 का रहा। विराट ने टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक जमाए। इसके साथ ही उन्होंने सर्वाधिक 29 चौके जमाए और पांच छक्के उड़ाए। विराट का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 89 रन रहा, जो उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में बनाए थे।

पांच सदस्यों की ज्यूरी ने लगाई मोहर
पांच सदस्यों की ज्यूरी ने मैन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए विराट के नाम पर मुहर लगाई। भारतीय बल्लेबाज ने इस सम्मान को हासिल करने की रेस में इंग्लैंड के जो रूट और वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री को पीछे छोड़ा। हालांकि, विराट कोहली इस अवॉर्ड को लेने के लिए मैदान में मौजूद नहीं थे, लेकिन जैसे ही टीवी प्रेंजेटर ने मैन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए उनके नाम की घोषणा की, पूरे मैदान में कोहली...कोहली...के नारे लगने लगे। प्रशंसकों को कोहली के नहीं पहुंचने पर हताशा जरूर हुई, लेकिन यह हताशा ज्यादा देर नहीं रही।

सौरव गांगुली ने लिया अवॉर्ड
दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली को विराट कोहली की गैरमौजूदगी में इस अवॉर्ड को लेने के लिए कहा गया। गांगुली और अनुराग ठाकुर ने विराट कोहली का अवॉर्ड लिया। गांगुली को बंगाल का बेटा और प्रिंस ऑफ कोलकाता भी कहा जाता है। फिर पूरे मैदान में गांगुली...गांगुली... के नारे लगने लगे।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk