कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। उनकी कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई है. स्टॉक ग्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली की कुल संपत्ति 1,050 करोड़ रुपए है. इसमें क्रिकेट अनुबंध, ब्रांड समर्थन, ब्रांडों का स्वामित्व और सोशल मीडिया पोस्ट शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली की कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है।

बल्लेबाजी से करोड़ों की कमाई
7 करोड़ रुपए टीम इंडिया के अनुबंध से सालाना कमाते हैं कोहली
15 लाख रुपए एक टेस्ट मैच से कोहली को मिलते हैं.
6 लाख रुपए प्रत्येक वनडे और 3 लाख रुपए एक टी-20 से कमाते हैं.
15 करोड़ रुपए सालाना वो टी-20 लीग से कमाते हैं।

कई जगह निवेश
कोहली ने स्टार्टअप्स में निवेश किया है, जिसमें ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोट्र्सबिज, एमपीएल, स्पोट्र्स कॉन्वो, डिजिट आदि शामिल हैं।

विज्ञापन से मोटी कमाई
कोहली के ब्रांड एंडोर्समेंट 18 से अधिक हैं जिनमें वीवो, मिंत्रा, ब्लू स्टार, वोलिनी, लक्सर, एचएसबीसी, उबर, एमआरएफ, टिसॉट, सिंथॉल शामिल हैं और उन्हें प्रति विज्ञापन शूट के लिए 7.50 से 10 करोड़ रुपए मिलते हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से कोहली को कुल 175 करोड़ रुपए मिलते हैं.

सोशल मीडिया से भी खूब कमाई
सोशल मीडिया पर कोहली प्रति पोस्ट चार्ज करते हैं. कोहली इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ और 2.5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

कोहली का करोड़ों का घर
उनके पास लक्जरी वियर, एक रेस्तरां और वन8 जैसे ब्रांड भी हैं. उनके पास दो घर हैं, एक मुंबई में जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपए है और दूसरा गुरुग्राम में जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपए है. उनके पास 31 करोड़ रुपए की लग्जरी कारें भी हैं।

क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों पर भी दांव
कोहली सिर्फ क्रिकेट से ही कमाई नहीं कर रहे. उन्होंने अन्य खेलों पर भी दांव लगाया है. वो एक फुटबॉल क्लब, एक टेनिस टीम और एक रेसलिंग टीम के भी मालिक हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk