मुंबई (आईएएनएस)। कोरोना संकट आने के बाद दुनिया भर की क्रिकेट गतिविधियों पर विराम लगा है। कहीं कोई मैच नहीं हो रहा, ऐसे में क्रिकेटर्स घर पर बैठे हैं। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी नाम शामिल है। पहली बार हुआ है जब विराट घर पर लगातार इतने दिन रुके। नहीं तो वह लगातार टूर के चलते घर से बाहर ही रहते। इस लॉकडाउन पीरियड में चूंकि क्रिकेट एक्टिविटी हैं नहीं, ऐसे में विराट कुछ नया कर रहे हैं। स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में विराट ने चहल के साथ बातचीत में इसका खुलासा किया।

विराट-चहल की मजेदार बातें

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने विराट से पूछा था कि, इस लॉकडाउन के बीच आपने कुछ सीखा या नहीं। इस पर विराट का जवाब था कि, हां वह गिटार बजाने की प्रैक्टिस कर रहे। यही सवाल जब कोहली ने चहल से किया, तो भारतीय स्पिनर ने जो रिप्लाई किया, उसे सुन वो हंस पड़े। चहल कहते हैं कि, उन्होंने सुबह उठकर वर्कआउट करना सीखा है। इस पर विराट कहते हैं इसे सीखना नहीं, देर से समझना कहते हैं। यही नहीं कोहली ने चहल के मजाकिया व्यवहार को लेकर उन्हें जोकर बताया। कोहली ने चहल की टांग खिंचाई करते हुए कहा कि, ये खिलाड़ी फिटनेस पर ज्यादा काम नहीं करता। चहल के घर पर ट्रेडमिल वगैरह कई एक्सरसाइज वाली मशीनें हैं जिनमें मकड़ी का जाल लगा हुआ है।

डिविलियर्स ने की थी कोहली की तारीफ

दुनिया कोहली को एक शानदार क्रिकेटर के रूप में जानती है लेकिन डिविलियर्स के लिए वह एक दोस्त है। डिविलियर्स ने दो दिन पहले कहा था, 'विराट हमेशा कुछ न कुछ सोचता रहता है। वह बहुत सी चीजों का प्रयोग करता है (वह), वह नई चीजों की कोशिश करना पसंद करता है। वह आगे के बारे में भी काफी बात करता है।' डिविलियर्स ने कहा कि वह भारतीय कप्तान की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पारिवारिक जीवन सहित कई मुद्दों पर बातचीत करते हैं। डिविलियर्स कहते हैं, 'हमारी बातचीत काफी गहरी होती है। हम बच्चों और परिवार के बारे में बात करते हैं। हम उस पहले छोटे कोहली के आने का इंतजार कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "यह एक अच्छी दोस्ती है और हम हमेशा क्रिकेट के बारे में बात करने का एक तरीका ढूंढते हैं।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk