दुबई (आईएएनएस)। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने उस समय को याद किया जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद जनवरी 2022 में टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी और कहा था कि पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ही एकमात्र व्यक्ति थे जिन्होंने उनके फैसले के बाद उन्हें मैसेज किया था। कोहली ने रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, मुझे केवल एक व्यक्ति का मैसेज आया था जिसके साथ मैं पहले खेल चुका हूं, और वह है एमएस धोनी।"

टीवी पर सुझाव देने से कुछ नहीं होगा
कोहली ने बाहर हो रही आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ऐसे बहुत से लोग हैं जो टीवी पर सुझाव देते रहते हैं, लेकिन उन्होंने मुझे पर्सनली कभी मैसेज नहीं दिया। सिर्फ धोनी का मैसेज आया था इसलिए जब किसी व्यक्ति के साथ संबंध काफी वास्तविक होता है, तो वह इस तरह से सामने आता है, क्योंकि हम दोनों के अंदर सुरक्षा की भावना है। न मुझे उससे कुछ चाहिए, न ही वह मुझसे कुछ चाहता है। और न ही मैं उनसे कभी असुरक्षित था और न ही वह किसी बात को लेकर मुझसे असुरक्षित थे।'

विराट ने बनाया अर्धशतकों का रिकाॅर्ड
विराट ने अपनी बातचीत में उन लोगों पर निशाना साधा, जो मैदान के बाहर विराट के खेल को लेकर कमेंट कर रहे थे। कोहली का कहना है कि अगर किसी को मुझे सच में सुझाव देना है तो मैं पर्सनली उससे बात करूंगा न कि दुनिया भर से। इससे पहले रविवार को, कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 आई में सर्वाधिक अर्द्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। कोहली ने अपना 32 वां टी 20 आई अर्धशतक जड़ा। कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ टी20ई में चौथा अर्धशतक है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk