नई दिल्ली (पीटीआई)। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि, प्रशंसकों का प्यार और वफादारी उन्हें कभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छोडऩे नहीं देगी। इसलिए वो जब तक आईपीएल खेलेंगे, आरसीबी के साथ ही रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आरसीबी टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट के दौरान, कोहली ने कहा कि टूर्नामेंट जीतना लक्ष्य है लेकिन वह परिणामों के बावजूद टीम को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, "यह एक ऐसी शानदार यात्रा रही है। यह हमेशा से हमारा सपना रहा है कि हम एक साथ आईपीएल जीतें। ऐसा कभी नहीं हो सकता कि मैं कभी टीम छोडऩे के बारे में सोचूं।'

आरसीबी के फैंस से मिला बहुत प्यार

टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, "आप सीजन अच्छा नहीं होने पर इमोशनल हो सकते हैं लेकिन जब तक मैं आईपीएल खेल रहा हूं, मैं इस टीम को नहीं छोड़ रहा।' आरसीबी के प्रति कोहली की भावनाओं का जवाब देते हुए, डिविलियर्स ने भी पिछले नौ वर्षों में प्रशंसकों के समर्थन को स्वीकार किया। डिविलियर्स ने कहा, 'मेरे लिए भी यही है। मैं कभी भी आरसीबी को छोडऩा नहीं चाहता।' बता दें कोहली साल 2008 में खेले गए पहले सीजन से आरसीबी के ही साथ हैं।

ताजा की पुरानी यादें

कोविड-19 महामारी ने 13वें आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। इस लीग की शुरुआत पिछले महीने होने वाली थी, हालांकि अब यह कब शुुरु होगा इसके बारे में कोई नहीं जानता मगर कोहली अभी भी उम्मीद लगाए हैं।उन्होंने कहा, "इस समय हमारे पास कोई स्पष्टता नहीं है लेकिन मैं आशावादी हूं कि किसी न किसी स्तर पर हमारे पास कुछ होगा।" कोहली और डिविलियर्स दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने शुरुआती दिनों और अपनी दोस्ती को याद किया। कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में मार्क बाउचर, गैरी कर्स्टन और डंकन फ्लेचर के योगदान का भी जिक्र किया। कोहली ने कहा, 'गैरी ने हमेशा मुझे सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। बाउचर ने मुझे 2008 में शॉर्ट बॉल के खिलाफ अपने खेल में सुधार करने के लिए कहा।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk