ऐसी है जानकारी

पूरा मामला दरअसल ये है कि बीते टेस्ट मैचों के दौरान रोहित शर्मा के बेहद खराब प्रदर्शन के बावजूद कप्तान विराट कोहली को अभी भी उनपर पूरा भरोसा है। अभी भी विराट ये मानते हैं कि वनडे स्पेशलिस्ट्स को टेस्ट प्रारूप में ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए। यहां बताना जरूरी होगा कि वनडे मैचों में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर का रिकार्ड बनाने वाला मुंबई का यह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अब तक अपनी जगह मजबूत नहीं कर पाया। इसके बावजूद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में भारत में लगातार दो शतक जड़कर अपने टेस्ट कॅरियर की शानदार शुरुआत की थी।

ऐसा रहा था प्रदर्शन

हाल ही की श्रंखला में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें 4 में से अब तक 2 मैचों में खेलने का मौका मिला। इनमें से एक मैच तो बारिश की वजह से रद्द ही हो गया। इसके अलावा ग्रोस आइलेट में हुए तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने सिर्फ 9 और 41 रन ही बनाए। अब फिलहाल आखिर में देखना सिर्फ ये है कि सेलेक्टर्स आगे और कितने समय तक रोहित शर्मा पर भरोसा कर सकते हैं।

चयनकर्ताओं को होने वाली है मुश्किल

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में हुए दिलीप ट्रॉफी फाइनल की पहली पारी में रोहित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। सिर्फ 30 रन बनाकर उन्होंने अपना विकेट इनाम में दे दिया। इनके अलावा श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे और करूण नायर जैसे युवा खिलाड़ी भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में चयनकर्ताओं का काम फिलहाल काफी मुश्किल होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk