कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत के कप्तान विराट कोहली ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि वह वीगन हो गए हैं, उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया कि वह शाकाहारी हैं जो अपनी सब्जियां खाना पसंद करते हैं। बता दें वीगन और शाकाहारी में मामूली अंतर होता है। वीगन जानवर और जानवरों से प्राप्त भोजन नहीं करते हैं, जैसे कि वह दूध और दूध उत्पादों के साथ-साथ अंडा नहीं खाते हैं। विराट कोहली को लेकर फैंस के बीच वीगन और वेजेटेरियन की बहस छिड़ गई।

कहां से शुरु हुआ विवाद
इस बहस की शुरुआत तब हुई जब दो दिन पहले कोहली ने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन किया। एक फैंस ने उनकी डाइट के बारे में पूछा तब, विराट ने कहा था कि वह 'बहुत सारी सब्जियां, कुछ अंडे, 2 कप कॉफी, किन्नू और बहुत सारा पालक। मुझे डोसा भी पसंद है। लेकिन सब नियंत्रित मात्रा में।' इस डाइट को लेकर कई लोगों ने तारीफ की मगर कुछ फैंस की सुई विराट की डाइट में शामिल अंडे पर अटक गई। कुछ समय पहले दावा किया गया था कि विराट कोहली वीगन हो गए हैं।

विराट ने खुद किया स्पष्ट
विवाद बढ़ता देख कोहली ने मंगलवार को खुद ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया। कोहली ने ट्वीट करके लिखा, "मैंने कभी वीगन होने का दावा नहीं किया। हमेशा खुद को शाकाहारी बनाए रखा है। इसलिए एक गहरी सांस लें और अपनी सब्जियां खाएं (यदि आप चाहते हैं)।' कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर इंग्लैंड रवाना होने से एक दिन पहले यह ट्वीट किया। कोहली ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या वह अंडे खाते हैं, लेकिन उनके शाकाहारी होने से इनकार करने का मतलब है कि वह दूध और दूध उत्पादों से परहेज नहीं करते हैं।

यूके रवाना हुई टीम इंडिया
भारत 18 जून से साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलेगा। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड में लगभग डेढ़ महीने का अंतराल मिलेगा और इसके बाद उन्हें अगस्त में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी होगी। इससे पहले, रिपोर्टों में दावा किया गया था कि कोहली 2018 में अपनी पत्नी अनुष्का के साथ शाकाहारी बन गए और अपने खेल में सुधार महसूस किया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk