कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। साल 2020 की विदाई करते हुए शायद पूरी दुनिया खुश है। यह साल महामारी के नाम रहा। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया की गतिविधियों पर विराम लगा दिया था। क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं रह पाया। टीम इंडिया ने इस साल काफी कम मैच खेले, वजह थी लाॅकडाउन। ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी बल्ले का जौहर दिखाने का मौका नहीं मिल पाया। मगर इस साल की बची हुई कसर, कोहली अगले साल निकाल सकते हैं। साल 2021 की शुरुआत ही विराट के लिए बेहतर होने वाली है। नए साल में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है।

जनवरी 2021 में बनेंगे पिता
जनवरी 2021 में विराट कोहली के घर नया मेहमान आ रहा है। विराट की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और नए साल में एक बच्चे को जन्म देंगी। विराट इसको लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं। अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए विराट ने क्रिकेट से छुट्टी ली है। बीसीसीआई की तरफ से पेटरनिटी लीव मिलने के बाद कोहली कंगारुओं के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के बाद भारत वापस लौट आएंगे और जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे।

पिता बनने के बाद करेंगे वापसी
जनवरी में विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर रहेंगे तो वह फरवरी में क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। दरअसल फरवरी-मार्च में इंग्लिश टीम भारत का दौरा कर रही है। यह दौरा काफी लंबा है। मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम करीब 52 दिनों तक यहां रहेगी। इस बीच भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट, 5 टी-20 और 3 वनडे खेले जाएंगे। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़कर आने के बाद विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।

क्या इस साल आरसीबी को दिला पाएंगे खिताब
साल 2021 में विराट कोहली जहां पिता बन जाएंगे तो उनकी जिंदगी काफी बदल जाएगी। हालांकि पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल में कितना बदलाव आता है, यह देखना होगा। इससे पहले कई क्रिकेटर्स के साथ हुआ है कि बच्चे के जन्म के बाद उनके करियर में बड़ा उछाल आता है। अब यह विराट कोहली के साथ भी होता है तो उनके साथ-साथ टीम को भी फायदेमंद करेगा। विराट फिर से 2021 में आईपीएल फ्रेंचाइजी राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करेंगे। अगर उसे जीत दिला देते हैं यह पहली बार होगा जब आरसीबी खिताब जीतेगी।

भारत को दिला सकते हैं टी-20 वर्ल्डकप
2021 अगर विराट का साल हुआ तो वह भारत को टी-20 वर्ल्डकप भी दिला सकते हैं। 2021 टी-20 वर्ल्डकप भारत में आयोजित होना है। 2021 के अंत में अक्टूबर-नवंबर के बीच टी-20 वर्ल्डकप खेला जाना है। हालांकि आईसीसी की तरफ से इसका शेड्यूल आना बाकी है मगर भारतीय फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें 2007 टी-20 वर्ल्डकप के बाद से भारत ने क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट का विश्वकप अपने नाम नहीं किया है। ऐसे में विराट इस साल सूखा खत्म कर सकते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk