तैयारियां शुरु

टीम इंडिया के वाइस कैप्टन विराट कोहली ने इंग्लैंड को सब कॉन्टिनेंट टीमों के लिए मुश्किल डेस्टीनेशंस में से एक बताया है. लेकिन टीम इंडिया और कोहली का ध्यान फिलहाल इस बात पर नहीं है, कोहली ने कहा कि उनकी टीम का ध्यान बुधवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में मजबूत परफॉर्म करने पर लगा है. पहला टेस्ट मैच यहां बुधवार से शुरू होगा और दोनों टीमों ने ट्रेंट ब्रिज पर अपनी तैयारियां शुरू कीं.

बनाए हैं कुछ टारगेट

कोहली ने कहा कि ये टूर साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की बराबरी का टूर है, मैं कहूंगा कि ये चार जगह हैं, जहां सब कॉन्टिनेंट खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करना चाहते हैं. मेरे दिमाग में भी यही बात चल रही है. ये क्रिकेट खेलने के लिए बहुत स्पेशल डेस्टीनेशन है और मैं लॉ‌र्ड्स में पहली बार टेस्ट मैच खेलूंगा. इसलिए पर्सनली मेरे लिए ये बहुत रोमांचक दौरा है क्योंकि मैंने यहां पहले कभी भी टेस्ट मैच नहीं खेला है और मैं सच में शानदार परफॉर्म करना चाहता हूं. मैंने कुछ टारगेट्स बनाए हुए हैं जिन्हें मैं हासिल करना चाहता हूं और मैं इनके बारे में ही सोचूंगा. मैं यहां खेलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.

वो हमारे साथ हैं

टीम इंडिया को 2011 के इंग्लैंड के पिछले दौरे में 0-4 से व्हाइटवाश का मुंह देखना पड़ा था. ये बाहर से भले ही बड़ा बोझ लग रहा हो, लेकिन कोहली ने इससे इन्कार करते हुए कहा कि नई टीम इंडिया पर इसका कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा, 'हमने इसके बारे में बात नहीं कि हमने 2011 की सीरीज में क्या गलत किया था. हमने इससे निकलने वाली पॉजीटिव चीजों के बारे में बात की. वो अलग समय था. तीन साल बाद हमारी टीम पूरी तरह से नई है. हममें से ज्यादातर खिलाड़ियों ने यहां टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. पिछली सीरीज में जिस खिलाड़ी (राहुल द्रविड़) ने शानदार परफॉर्म किया था, वो अभी हमारे मेंटर हैं और हमसे अपने अनुभव साझा कर रहे हैं. ये हमारे लिए पॉजीटिव चीज है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk