भारत है प्रबल दावेदार
भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने टी-20 विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी की है। वीरू ने 8 मार्च से होने वाले विश्व कप की उन चार टीमों का पूर्वानुमान लगाया है जो सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। उनके अनुसार सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज पहुंचेंगे। सहवाग पहले ही भारत को दूसरी बार इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार बता चुके हैं। सहवाग ने कहा, 'भारत के अलावा मैं उनके ग्रुप से न्यूजीलैंड को चुनता हूं। दूसरे ग्रुप से जिन टीमों पर नजर रहेंगी वह दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज हैं। भारत 2007 की उपलब्धि को दोहराने का प्रबल दावेदार है। भारतीय खिलाड़ी फिलहाल अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और टीम संयोजन भी अच्छा काम कर रहा है।'

पाकिस्तान से बेहतर है भारत
भारत ने विश्व कप में अब तक पाकिस्तान से कोई मैच नहीं गंवाया है और पिछले कुछ समय से चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबदबा बनाने में सफल रहा है। ये दोनों टीमें विश्व कप के दौरान 19 मार्च को धर्मशाला में आमने-सामने होंगे। पाकिस्तान पर पिछले कुछ समय में भारत के दबदबे के बारे में पूछने पर सहवाग ने कहा, 'कोई एक कारण बताना मुश्किल है लेकिन सामान्य तरह से बोलूं तो भारत इस समय पाकिस्तान से कहीं बेहतर खेल रहा है और हमारे पास पाकिस्तान की तुलना में बेहतर प्रतिभा है।'

तीनों प्रारूपों का महत्व
सहवाग ने कहा कि टी-20 प्रारूप ज्यादा लोकप्रिय है, लेकिन तीनों प्रारूपों का अपना-अपना महत्व है। उन्होंने कहा- सभी प्रारूपों की अपनी अलग जगह है। टी-20 प्रारूप छोटा है, इसी वजह से लोग इस प्रारूप को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। वास्तविक क्रिकेट पसंद करने वाले अभी भी टेस्ट और वनडे प्रारूप को पसंद करते हैं।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk