अभी पुष्िट नहीं हुई
फेसबुक यूजर्स के एकाउंट पर वायरस का खतरा मंडरा है। कहा जा रहा है कि फेसबुक को किसी ने हैक कर लिया है। हालांकि अभी फेसबुक की ओर से इसकी  कोई पुष्िट नही हुई हैं, लेकिन हां जो हालात बन रहे हैं। वह कुछ ऐसे ही हैं। इस पर किसी वायरस ने हमला किया है। जिससे लोगों की निजी जानकारियां काफी तेजी से लीक हो रही है। यह समस्या कल से बनी है। इसमें यूजर्स के एकाउंट के चैट बॉक्स में वीडियो वाले मैसेज आ रहे हैं। इसमें माई फर्स्ट वीडियो लिखकर आता है। ऐसे में जैसे यूजर्स इस पर क्िलक करता है देखने के लिए वैसे ही यह वायरस यूजर्स की फोटो समेत सारी डिटेल चुरा रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि यह वीडियो भी नहीं खुलता है और उसके सारे दोस्तो के पास यह मैसेज माई फर्स्ट वीडियो के नाम से चला जा रहा है।

मैसेज अवॉइड करें

ऐसे में जब उस यूजर्स से लोग दोबारा मैसेज करके पूछते हैं कि यह क्या है तब उसे भी पता चल रहा है कि उसके एकाउंट से मैसेज जा रहे हैं। तब जिस एकाउंट में यह मैसेज गया था उससे भी मैसेज उसके दोस्तों के पास चले जाते हैं। इसी तरह लोगों के चैटबॉक्स से ऐसे वीडियो मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें उनकी पिक्चर्स के साथ मैसेज भी जा रहा है। हालांकि इस संबंध में अभी फेसबुक ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन आईटी इंजीनियर्स का कहना है कि यह कोई नई बात नही है। इससे पहले भी फेसबुक पर वायरस के हमले हो चुके हैं। ऐसे में जरूरी है कि यूजर्स अपने एकाउंट को लेकर खुद ही एलर्ट रहें। उनके इन बॉक्स में दोस्तों की ओर से अगर ऐसा कोई मैसेज आया हो तो उसे बिल्कुल भी क्िलक न करें। इससे आपका एकाउंट वायरस के हमले से सेफ रहेगा।

 

inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk