मुंबई (एएनआई) । कंगना रनोट के निर्देशन में बन रही फिल्म 'इमरजेंसी' से विशाख का पहला लुक शेयर करते हुए, कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि टैलेंट के पावर हाउस विशाख नायर अब संजय गांधी का रोल निभाएंगे। संजय, इंदिरा की आत्मा थे। वह आदमी जिसे वह प्यार करती थी और जिसे उन्होंने खो दिया। फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

मासूमियत और चालाकी का कांबिनेशन
14 दिसंबर 1946 को जन्मे संजय गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे थे। 23 जून 1980 को नई दिल्ली में सफदरजंग हवाई अड्डे के पास एक हवाई दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी। संजय गांधी के बारे में बात करते हुए, कंगना कहती हैं कि संजय, श्रीमती गांधी के जीवन के सबसे जरूरी लोगों में से एक हैं। इसके लिए मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो अपनी मासूमियत के साथ एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका भी निभाए, जो उसी समय में चालाक भी नजर आए। आदमी को कई रंगों की जरूरत होती है और वह इमोशंस का एक पूरा स्पेक्ट्रम खेल सकता है। संजय अपनी मां का एक्सटेंशन है।

इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी कंगना
'इमरजेंसी' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें कंगना को दिवंगत इंदिरा गांधी की मुख्य भूमिका में दिखाया गया है। कंगना मीडिया को बताते हुए कहती हैं कि मैंने 6 महीने से भी ज्यादा समय तक इस चेहरे की तलाश की और मैंने उसे संजय के चेहरे में लॉन्च करने का फैसला किया। मुझे खुशी है कि अवनीत के बाद मैं एक बहुत बड़े पैमाने की फिल्म में एक नया चेहरा लॉन्च कर रही हूं। विशाख एक जबरदस्त अभिनेता हैं और उसने कई मलयालम फिल्में की हैं। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है और मुझे यकीन है कि वह संजय के चरित्र के साथ बहुत अच्छा न्याय करेंगे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk