विशाल भारत संस्थान व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से रक्षाबंधन का कार्यक्रम हुआ आयोजित

VARANASI

हिन्दुस्तान की आजादी के लिए भारत में रहने वाले हर समुदाय के लोगों ने मिलकर अंग्रेजों को देश से भगाया था। अब हमें देश से हिंसा, बेरोजगारी और सांप्रदायिकता को देश से भगाना होगा। यह विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष नेता इंद्रेश कुमार ने व्यक्त किये। इंद्रेश कुमार विशाल भारत संस्थान और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से मंगलवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम के साथ 'भारत में साम्प्रदायिकता की चुनौतियां और समाधान' विषय पर आयोजित गोष्ठी में बतौर चीफ गेस्ट बोल रहे थे। इस अवसर पर मौजूद मुस्लिम बहनों ने इंद्रेश कुमार को राखी बांधी। इंद्रेश कुमार ने सभी को चुनरी भेंट की।

गंगा को बचाने को हो रहे एक

इस अवसर पर डॉ। हेमंत गुप्ता ने कहा कि देश को बांटने पर तुले लोग मां गंगा को भी धर्म के नाम पर बांट दिये। लेकिन गंगा को बचाने के बहाने हिंदू मुस्लिम एक मंच पर आ रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय संघ संयोजक डॉ। राजीव श्रीवास्तव ने कहां कि बुरी ताकतें जितनी प्रभावशाली हों एक दिन उनकों हारना ही पड़ता है। सांप्रदायिकता ने लोगों को तोड़ा है। देश में नफरत फैलायी है। दंगा कराया है, अब सोचने का समय है कि आखिर इन सबसे हमें क्या मिलेगा? कार्यक्रम में मनोज कुमार शाह, डॉ। अब्दुल रहीम, आदित्य गुप्ता, महिरज ध्वज, नाजनीन अंसारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संचालन नजमा परवीन और धन्यवाद अर्चना सिंह ने दिया।