घरों में भी पूजे गए शिल्प के देवता

Vishwakarma puja celebrated

Allahabad: शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती के मौके पर औद्योगिक संस्थानों में तो प्रोग्राम हुए ही, घरों में भी वे पूजे गए। विधिवत पूजा के साथ ही डिफरेंट कल्चरल प्रोग्राम भी इस मौके पर आयोजित किए गए। आकर्षक का केन्द्र रही रोडवेजकर्मियों की तरफ से निकाली गई झांकी जो विभिन्न स्थानों से होते हुए वर्कशाप तक पहुंची। दोपहर से ही शुरू हुआ प्रोग्राम्स के आयोजन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा.

पूजा के साथ रंगारंग कार्यक्रम 
सिविल लाइंस के रहने वाले विशाल खरे के रेजिडेंस पर ट्यूजडे को नए अंदाज से विश्वकर्मा पूजा सेलिब्रेट किया गया। पूजा-अर्चना के बाद रंगारंग कार्यक्रम हुआ। फैमिली मेम्बर्स के साथ फ्रेंड व रिलेटिव्स ने प्रस्तुतियों से प्रोग्राम में चार चांद लगा दिया। कीडगंज में स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भव्य तरीके से पूजा-अचर्ना की गई। अलोपीबाग में भी इस अवसर पर विश्वकर्मा महासंघ की ओर से रैली निकाली गई। साथ ही वायरमैन्स इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से पूजन महोत्सव आयोजित हुआ.

जाने मनजाने मनतेरे दो नैन
पूजा अर्चना के बाद कहीं डीजे का इंतेजाम था तो कहीं डांस और सांग का। सिविल लाइंस में डीजे का भी इंतजाम था। यहां निधि ने जाने मन जाने मन तेरे दो नयन, डॉक्टर जरा खरे ने जब कोई बात बिगड़ जाए, विशाल ने गोरे की गुंजन है मेरा दिलविकास ने तेरे जैसा यार कहां और एसके खरे ने मेरे दोस्त मेरा गीत मुबारकजैसे गाने गाकर प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए. 

हंसवाहिनी में हुई पूजा-अर्चना
विश्वकर्मा जयंती के मौके पर हंसवाहिनी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के टेक्निकल कैंपस में पूजा-अर्चना प्रोग्राम आयोजित हुआ। प्रिंसिपल एचएल गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, अखिलेश गिरी, राजेश गुप्ता, अशोक जायसवाल और संदीप तिवारी के साथ इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने इसमें हिस्सा लिया.
पूजा के साथ रंगारंग कार्यक्रम 

सिविल लाइंस के रहने वाले विशाल खरे के रेजिडेंस पर ट्यूजडे को नए अंदाज से विश्वकर्मा पूजा सेलिब्रेट किया गया। पूजा-अर्चना के बाद रंगारंग कार्यक्रम हुआ। फैमिली मेम्बर्स के साथ फ्रेंड व रिलेटिव्स ने प्रस्तुतियों से प्रोग्राम में चार चांद लगा दिया। कीडगंज में स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भव्य तरीके से पूजा-अचर्ना की गई। अलोपीबाग में भी इस अवसर पर विश्वकर्मा महासंघ की ओर से रैली निकाली गई। साथ ही वायरमैन्स इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से पूजन महोत्सव आयोजित हुआ।

जाने मनजाने मनतेरे दो नैन

पूजा अर्चना के बाद कहीं डीजे का इंतेजाम था तो कहीं डांस और सांग का। सिविल लाइंस में डीजे का भी इंतजाम था। यहां निधि ने जाने मन जाने मन तेरे दो नयन, डॉक्टर जरा खरे ने जब कोई बात बिगड़ जाए, विशाल ने गोरे की गुंजन है मेरा दिलविकास ने तेरे जैसा यार कहां और एसके खरे ने मेरे दोस्त मेरा गीत मुबारकजैसे गाने गाकर प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए. 

हंसवाहिनी में हुई पूजा-अर्चना

विश्वकर्मा जयंती के मौके पर हंसवाहिनी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के टेक्निकल कैंपस में पूजा-अर्चना प्रोग्राम आयोजित हुआ। प्रिंसिपल एचएल गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, अखिलेश गिरी, राजेश गुप्ता, अशोक जायसवाल और संदीप तिवारी के साथ इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने इसमें हिस्सा लिया।