कानपुर। इस हफ्ते 17 सितंबर को कल कारखानों में विश्वकर्मा पूजन हुआ। इसके साथ ही हफ्ते में ये त्योहार भी पड़ रहे हैं...

-विश्वकर्मा पूजा

17 सितंबर, 2019, मंगलवार

भारत ही नहीं विश्व में जहां भी विश्वकर्मा को मानने वाले हैं वो कल कारखाने, फैक्ट्री या निर्माण ईकाइयों में भगवान विश्वकर्मा का बड़ा सा चित्र लगाकर उनकी पूजा करते हैं। इस दिन कारखानों में औजारों की पूजा की होती है। इसके रूप में भगवान विश्वकर्मा को पूजा जाता है।

-कन्या संक्रान्ति

17 सितंबर, 2019, मंगलवार

इस संक्रांति को व्यापारी समुदाय विशेष महत्व देता है। इसलिए इसे व्यापरी ही मनाते हैं। ये संक्राति जीवन में स्थिरता लाती है।

-जीवित्पुत्रिका व्रत

22 सितंबर, 2019, रविवार

इस दिन माताएं-बहने पूरे दिन निराजल उपवास रखती हैं। ये उपवास वो घर के बच्चों की सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं।हिंदु कैलेंडर के मुताबिक ये अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है।

-13 सितंबर से शुरू हुए पितृ पक्ष 15 दिनों तक रहेंगे। इसकी अंतिम तिथि 28 सितंबर है।

-पंडित दीपक पांडेय

2 सितंबर को पड़ी गणेश चतुर्थी, यहां जानें महीने के सभी व्रत-त्योहारों की लिस्ट

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk