सिविल लाइंस और मेला क्षेत्र में ही हो रहा है मंत्रियों व अधिकारियों का दौरा

-पुराने शहर में झांकने नहीं पहुंच रहा है कोई मंत्री

balaji.kesharwani@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला के लिए पूरे शहर को उजाड़ा गया है। चाहे पुराना जीटी रोड हो, राजरूपपुर, करेली, गऊघाट, रामबाग या फिर बैरहना और बाई का बाग। लेकिन मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री व अधिकारियों का पूरा फोकस सिविल लाइंस एरिया के साथ ही मेला क्षेत्र में हो रहे कार्यो पर है। यहां की कई सड़कें प्लेन हो चुकी हैं और कइयों का काम फाइनल होने की ओर है। लेकिन पुराने शहर की उन सड़कों की ओर अधिकारियों और मंत्रियों का ध्यान नहीं जा रहा है जो पिछले पांच-छह महीने से उजड़ी पड़ी हैं।

कोई फिक्र नहीं

कहा जा सकता है कि प्लेन और वीआईपी सड़कों से ही अधिकारियों और मंत्रियों को मोह है। शहर के अन्य इलाकों का क्या है? वहां हो रहे काम की क्या स्पीड है? पब्लिक को क्या परेशानी हो रही है? इन सवालों से मंत्रियों व अधिकारियों का कोई लेना-देना नहीं है। इस वजह से जिम्मेदार विभाग के अधिकारी भी पुराने शहर के कार्यो को छोड़ केवल सिविल लाइंस एरिया व मेला क्षेत्र को चमकाने में लगे हैं।

उजड़ा पड़ा है पूरा लीडर रोड

पुराने शहर की ओर पिछले तीन-चार महीनों में किसी मंत्री व अधिकारी ने रुख नहीं किया। इसका परिणाम ये रहा कि लीडर रोड, स्टेशन रोड के साथ ही ओल्ड जीटी रोड आज भी उजड़ा पड़ा है। यहां पर रोड चौड़ीकरण का काम काफी धीमी रफ्तार से चल रहा है।

इन इलाकों में ही घूमें मंत्री और मुख्यमंत्री

01 दिसंबर, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना

-पुलिस लाइन से पत्रिका चौराहा, हनुमान मंदिर चौराहा

-मेडिकल चौराहा, प्रयाग घाट टर्मिनल और अरैल में टेंट सिटी का निरीक्षण

-मेला क्षेत्र में हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।

27 दिसंबर, मुख्य सचिव अनूपचंद्र पांडेय

-कुंभ के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया

-मेडिकल चौराहा, बालसन चौराहा, बक्शी बांध, हाईकोर्ट फ्लाईओवर, फायर ब्रिगेड चौराहा

24 दिसंबर, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना

-स्वच्छता जागरुकता रैली में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे

-मदन मोहन मालवीय स्टेडियम से स्वच्छता रैली निकाली गई, जो स्टेडियम से सुभाष चौराहा तक ही सीमित रह गई।

13 और 14 अक्टूबर, सीएम योगी आदित्यनाथ

-उन्होंने 13 अक्टूबर की रात में और 14 अक्टूबर को दिन में बालसन, रामबाग, हाईकोर्ट फ्लाईओवर के साथ ही मेला क्षेत्र में हो रहे कार्यो को देखा था।

-भारद्वाज पार्क का निरीक्षण किया था।

-दारागंज स्थित बेणी माधव में दर्शन किया था