नई दिल्ली (पीटीआई)। यूएस बेस्ड प्राइवेट इक्विटी फर्म 'विस्टा इक्विटी पार्टनर्स' ने रिलायंस जियो में 11,367 करोड़ के निवेश का एलान किया है। इस डील के तहत अमेरिकी कंपनी जियो में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इस डील के चलते जियो प्लेटफॉर्म्स का इक्विटी के हिसाब से वैल्यूएशन करीब 4.19 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज और फेसबुक के बाद विस्टा तीसरी सबसे बड़ी निवेशक हो गई।

एक महीने में रिलायंस ने जुटाए 60 हजार करोड़ रुपये

पिछले एक महीने के भीतर रिलायंस जियो को तीसरा सबसे बड़ा निवेशक मिला है। इससे पहले फेसबुक और फिर सिल्वर लेक कंपनी को जियो ने अपनी हिस्सेदारी बेची थी। इन तीनों डील से जियो ने कुल 60,596.37 करोड़ रुपये का बंदोबस्त कर ​लिया है। सबसे पहले फेसबुक ने जियो में बड़े निवेश का एलान किया था। सोशल मीडिया की सबसे बड़ी कंपनी फेसबुक भारतीय कंपनी रिलायंस जियो में 9.99 परसेंट हिस्सेदारी खरीदने जा रही। यह डील 43,574 करोड़ रुपये में फाइनल हुई। फेसबुक का दुनिया भर में किसी भी कंपनी में अभी तक का यह सबसे बड़ा निवेश है। यही नहीं इंडियन टेक सेक्टर में यह अभी तक का सबसे बड़ा एफडीआई निवेश है।

कौन है विस्टा विस्टा इक्विटी पार्टनर्स

जियो में निवेश करने वाली तीसरी कंपनी विस्टा मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर, डेटा और टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनियों में निवेश करती है। 57 बिलियन डॉलर वाली विस्टा कंपनी दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी उद्यम सॉफ्टवेयर कंपनी मानी जाती है। वर्तमान में, विस्टा कंपनी से जुड़े 13,000 से अधिक कर्मचारी भारत में काम करते हैं।

अंबानी ने किया स्वागत

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और एमडी मुकेश अंबानी ने विस्टा के साथ हाथ मिलाकर खुशी जाहिर की है। अंबानी का कहना है, 'विस्टा का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। यह दुनिया के एक मार्की टेक निवेशकों में से एक है। हमारे अन्य सहयोगियों की तरह, विस्टा भी हमारे साथ रहेगी और सभी भारतीयों के लाभ के लिए इंडियन डिजिटल इको सिस्टम को विकसित करने और बदलने के लिए प्रयास जारी रखेगी।'

Business News inextlive from Business News Desk