नई दिल्ली (पीटीआई)। नई दिल्ली से पटना जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। टाटा-एसआईए की समर्थन वाली एयरलाइन कंपनी 'विस्तारा' 3 नवंबर से नई दिल्ली से पटना के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रही है। यह फ्लाइट हफ्ते में सातों दिन चलेगी। कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि नई दिल्ली से पटना का किराया 3,099 रुपये से शुरू होगा। वहीं, यह एयरलाइन कंपनी 5 नवंबर से वाराणसी से खजुराहो के लिए भी सीधी फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रही है। बता दें कि यह फ्लाइट भी हफ्ते में सातों दिन चलेगी। इसका किराया 3,686 रुपये से शुरू होगा।

कंपनी को होगा काफी फायदा

'विस्तारा' के मुख्य रणनीति अधिकारी विनोद कन्नन ने कहा, 'पटना जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस रूट पर डायरेक्ट फ्लाइट चलाने से कंपनी को काफी फायदा होगा।' हालांकि, फ्लाइट्स की टाइमिंग क्या होगी, इसके बारे में फिलहाल नहीं बताया गया है। बता दें कि विस्तारा ने 2015 से भारत में अपनी सेना शुरू की थी और अब यह 30 डेस्टिनेशन को जोड़ता है और एक दिन में लगभग 200 फ्लाइट्स को मैनेज करता है। गौरतलब है कि अगस्त में विस्तारा ने मुंबई और दुबई के बीच अपनी डेली सर्विस की शुरुआत की थी। दुबई में अपनी पहली उड़ान को यादगार बनाने के लिए विस्तारा ने सभी यात्रियों को चॉकलेट का एक बैग गिफ्ट किया था।

Business News inextlive from Business News Desk