विहिप कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों ने किया विरोध

मस्जिद गिराए जाने की हो रही थी मांग, पुलिस व प्रशासन ने कराया शांत

ALLAHABAD: राजरूपपुर में एडीए की ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को शिव मंदिर गिराए जाने के विरोध में विहिप समेत स्थानीय जनता ने विरोध दर्ज कराया। उन्होंने इलाहाबाद-कौशांबी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिससे एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। उनका कहना था कि थोड़ी दूर बनी मस्जिद को भी नियमानुसार गिराया जाए। इसको लेकर बवाल बढ़ा तो मौके पर सीओ, एसडीएम, एसपी सिटी आदि ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया।

सूचना होने पर पहुंच गए कार्यकर्ता

जानकारी के मुताबिक राजरूपपुर इलाहाबाद-कौशांबी मार्ग पर अतिक्रमण ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान एक शिव मंदिर को भी एडीए दस्ते ने गिरा दिया। इसकी सूचना विहिप कार्यकर्ताओं को होने पर उन्होंने बवाल काटना शुरू कर दिया। उनकी मांग पर एडीए के जोनल इंचार्ज जेआर मौर्या ने बताया कि मस्जिद गिराने की नोटिस भी दी जा चुकी है। अगर लोग कार्रवाई नहीं करते हैं तो एडीए भविष्य में अपनी कार्रवाई जारी रखेगा। नियमानुसार ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।