मुंबई (आईएएनएस)। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ताशकंद फाइल्स पिछले साल 12 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म में पूर्व प्रधानंत्री लाल बहादुर शास्त्री की गुप्त तरीके से मृत्यु होने व उसके राज से पर्दा उठाने के बारे में दिखाया गया था। ये फिल्म फिक्शन और फैक्ट्स दोनों पर ही आधारित थी। बता दें कि फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से मूूवी से जुड़े एक खुलासे के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती और नसीरुद्दीन शाह को एक साथ इसमें अभिनय करने के लिए तैयार करवाया।

इसलिए उन्हें साथ लाने में लगी मेहनत

जानते हैं विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म में नसीर व मिथुन को एक साथ अभिनय के लिए कैसे राजी किया। अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों स्टार्स ने इसके पहले फिल्म ख्वाब, हम पांच, स्वामी दादा और गुलामी में साथ अभिनय किया हुआ है। हालांकि इन सब फिल्मों को करीब 33 साल पूरे हो चुके हैं। अग्नीहोत्री ने कहा, 'इतने बड़े- बड़े टैलेंट्स को आज के दौर में यूज ही नहीं किया जाता। मैं दोनों स्टार्स को एक साथ लाने में डर रहा था। हालांकि मैं जब उनके पास स्करिप्ट ले कर गया तो मुझे आश्चर्य भरा रिएक्शन मिला। दोनों ने इसे हां कर दिया। दोनों कि एक्टिंग स्किल्स में काफी अंतर है इसलिए उन्हें साथ लाने में डर था कि वो न कह दिए तो।'

ये एक्टर्स थे फिल्म में लीड स्टार

बता दें कि फिल्म मेकर को डर था कि दोनों के बीच कहीं कोई अनबन न हो और वो ना न कह दें। हालांकि दोनों ने फिल्म में पाॅलिटिशियंश का किरदार निभाया था। डायरेक्टर ने कहा, 'मैंने दोनों को ऐसे डायरेक्ट किया कि उनका बेस्ट निकवा सकूं। मुझे याद है कि फिल्म के एक सीन में ज्यादा डायलाॅग नहीं थे पर दोनों ने बस अपने फेस रिएक्शन से ही उसे बेहतरीन बना दिया था। 'मालूम हो फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, पंकज त्रिपाठी, श्वेता बासु प्रसाद, राजेश शर्मा और विनय पाठक अहम रोल में हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk