lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : नतीजतन, आरोपी की पत्नी के अकाउंट पर धन की बारिश शुरू हो गई है। डीजीपी से लेकर एसएसपी लखनऊ तक ने जिस सिपाही को विवेक की हत्या का दोषी माना, उसके समर्थन में साथी कॉन्सटेबल्स की एकजुटता साबित कर रही है कि कॉन्सटेबल्स को अधिकारियों का भी खौफ नहीं और वे पूरी तरह से अनुशासनहीनता पर उतारू हैं। यही वजह है कि महज 24 घंटे के भीतर प्रशांत की पत्नी के अकाउंट में 5.28 लाख रुपये जमा हो चुके हैं और अकाउंट में रकम के ट्रांसफर करने का सिलसिला जारी है।

वायरल हुआ था अकाउंट नंबर
लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में तीन दिन पहले एपल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के आरोप में कॉन्सटेबल प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया था। घटना के बाद प्रशांत और उसकी पत्नी राखी मलिक के समर्थन में प्रदेश के अन्य पुलिसकर्मी लामबंद हो गए थे। राखी भी यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल है और गोमतीनगर थाने में ही तैनात है। पुलिसकर्मियों ने कॉन्सटेबल की पत्नी का खाता नंबर वायरल कर मुकदमा लडऩे के लिए चंदा इकट्ठा करने की मुहिम शुरू की थी। उल्लेखनीय है कि कॉन्सटेबल प्रशांत की पत्नी राखी मलिक मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के गांव भदौड़ा की रहने वाली है और उसका अकाउंट एसबीआई की किनौनी ब्रांच में है। उसके अकाउंट में सोमवार सुबह 10.15 बजे तक 5.28 लाख रुपये जमा हो चुके हैं। यह सारी रकम तीस सितंबर को ही आई है। इससे पहले खाते में महज 447 रुपये थे।

200 से 2000 रुपये तक हो रहे ट्रांसफर
राखी के अकाउंट में रकम इंटरनेट बैंकिंग के जरिये ट्रांसफर की जा रही है। उसके खाते में दो सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक ट्रांसफर किए जा रहे हैं। एसबीआई की किनौनी ब्रांच के मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि राखी के अकाउंट में लगभग पांच लाख रुपये जमा हो चुके हैं।

कैसे उठाऊंगी मैं परिवार का बोझ... विवेक की पत्नी कल्पना के चेहरे पर दिखी चिंता

संवेदना की सियासत में दिख रही वोटों की चमक, विवेक तिवारी के घर राजनेताओं का जमावड़ा

National News inextlive from India News Desk