कानपुर। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने इंडो चीन बॉर्डर पर स्थित अरुणाचल प्रदेश में तवांग के सैन्य शिविर में भारतीय सेना के साथ कुछ वक्त बिताया। यहां वे सेना के लिए कुक भी बने। द उरी: सर्जिकल स्ट्राइक फेम एक्टर, जो एक फिल्म के लिए दूसरी बार सेना की यूनिफार्म पहनने के लिए तैयार है, ने जीवन में पहली बार रोटियां बनाते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पिक्चर्स की एक सीरीज शेयर की है। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि "मैंने जो पहली रोटी बनाई थी ... खुशी है कि यह सेना के लिए थी।



आर्मी मेस में बनाई रोटियां
तस्वीरों में, विक्की बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। सेना की तरह हरे रंग की जैकेट और कैमो कैप पहने हुए वे आर्मी मेस में सेना के शेफ से खाना पकाने और रोटी बनाने की ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे हैं। इससे पहले बुधवार को, विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय सेना के जवानों के साथ एक और तस्वीर साझा करके कैंप में विजिट के बारे में बताया था।

फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का करेंगे रोल
अपनी जर्नी के बारे में शेयर करते हुए विक्की कौशल ने तस्वीर को कैप्शन दिया था, अरुणाचल प्रदेश के तवांग की भारत-चीन सीमा पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात हमारी भारतीय सेना के साथ कुछ दिन बिताने का अवसर मिला है। इस बीच, अगर उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो, विक्की जल्दी ही पीरियड ड्रामा 'तख्त', 'भूत पार्ट वन - द हॉन्टेड शिप', और एक अनटाइटल्ड फिल्म में नज़र आएंगे, जिसमें उन्हें फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का करेक्टर प्ले करना है। इस फिल्म को मेघना गुलज़ार बना रही हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk