नई दिल्ली (पीटीआई)। चीनी मोबाइल कंपनी वीवो, जिसने 2020 सीजन के लिए अपने आईपीएल शीर्षक प्रायोजन अधिकारों को निलंबित कर दिया था। वह इंडियन प्रीमियर लीग से अपने अधिकारों को इच्छुक बोलीदाताओं को हस्तांतरित कर बाहर निकल रही है। वीवो की जगह फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 और अनअकेडमी टाइटल स्पाॅन्सर बनने की रेस में लगी हैं। ड्रीम 11 2020 सीजन के लिए आईपीएल शीर्षक प्रायोजक था, जिसने 222 करोड़ रुपये में स्पाॅन्सरशिप जीती थी, यह वीवो द्वारा किए जा रहे सालाना भुगतान लगभग 440 करोड़ रुपये से आधी रकम है। मगर वीवो ने मौजूदा परिस्थति को देखते हुए बाहर निकलना ही बेहतर समझा।

वीवो ने बना ली दूरी
यह समझा जाता है कि मौजूदा स्थिति में जब चीन-भारत के बीच बाॅर्डर पर गतिरोध बना हुआ है। ऐसे में अगले दो साल तक वीवो ने दूरी बना ली है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्तों पर पीटीआई को बताया, 'यह लगभग कंफर्म है कि वीवो बोर्ड के साथ आपसी सहमति से आईपीएल शीर्षक प्रायोजन सौदे से बाहर निकल जाएगा। इसे 2020 संस्करण के लिए निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, नियमों के अनुसार टाइटल स्पाॅन्सर अपनी बकायदा देनदारियों को दूसरी पार्टी को ट्रांसफर कर सकता है। यदि बोर्ड सिद्धांत पर सहमत होता है, तो ऐसा हो सकता है।'

किसको मिलेगा अधिकार
सूत्रों की मानें तो ड्रीम 11 और अनअकेडमी अपने प्रस्ताव वीवो को सौंपेंगे। अनअकेडमी एक एसोसिएट प्रायोजक है और वे वीवो से अधिकार हासिल करने के लिए अधिक राशि देने के लिए तैयार हैं। यह पता चला है कि MPL, जो कि भारतीय टीम की किट प्रायोजक है वह आईपीएल टाइटल स्पाॅन्सर में हिस्सा नहीं ले सकती है। बता दें आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई में 18 फरवरी को आईपीएल की मिनी-नीलामी होगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk