सियोल (रायटर्स)। एलजी केमिकल लिमिटेड के मालिक ने बयान जारी करते हुए कहा, 'भारत में एलजी केमिकल फैक्ट्री में हुई गैस लीक को नियंत्रण में कर लिया गया है। इस जानलेवा हादसे की जांच की जाएगी और कितना नुकसान हुआ, इस पर हम नजर बनाए हुए हैं।' इससे पहले कंपनी ने गैस के संपर्क में आए लोगों को जल्द से जल्द इलाज करवाने के लिए कहा था, क्योंकि यह गैस जहरीली है। इससे उल्टी आना और सांस फूलने जैसी दिक्कत हो सकती है।

सुबह-सुबह हुआ ये हादसा

आंध्र प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, इस घटना में अब तक 9 लोब अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 300 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। साथ ही आसपास के लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। विशाखापत्तनम नगर निगम के आयुक्त ने कहा कि, शुरुआती घंटों के दौरान प्लॉन्ट से गैस का रिसाव हुआ। गैस उस वक्त लीक हुई जब आसपास के गांव के लोग सुबह अपने घरों पर सो रहे थे।' बता दें यह प्लॉन्ट पिछले कुछ दिनों में फिर से खोला गया था। इससे पहले देश में लॉकडाउन के चलते यह बंद था।

पीएम मोदी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में गैस लीक की घटना के मद्देनजर गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, 'विशाखापत्तनम में हालात के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह 11 बजे एनडीएमए की बैठक बुलाई है।' मोदी एनडीएमए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और आपदा प्रबंधन के लिए नीतियां बनाने के निर्देश देने की संभावना है।

National News inextlive from India News Desk