हर देश के खिलाफ 5 विकेट ले चुके हैं अश्विन

राजकोट टेस्ट में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाने के बाद 41वें टेस्ट मैंच में 22वां 5 विकेट लेने के बाद उन्होंने अपने विरोधियों को शांत किया। इंग्लैंड के खिलाफ यह अश्विन के पहले पांच विकेट थे। अश्विन हर देश के खिलाफ पांच विकेट ले चुके हैं। जिसमें अभी जिम्बाबे और पाकिस्तान शामिल नही है। उनके 22वें पांच विकेट ने उन्हें कपिल देव, मैल्कम मार्शल, वकार यूनुस, कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वाल्श जैसे अन्य महान गेंदबाजों की सूची में शामिल कर दिया है। 2016 में हुए टेस्ट मैचों में उन्होंने 50 विकेट को पार कर उन्होने 52 विकेट लिए।

सिर्फ 2 विकेट पीछे हैं आर अश्विन

अश्विन अब श्रीलांका के स्पिनर रंगना से दो विकेट पीछे हैं। रंगना के खाते में 54 विकेट है आठ टेस्ट मैंच खेलने के बाद। पहले दिन की समाप्ति के बाद इस ऑफस्पिनर ने कहा कि वह सिर्फ उन्ही जगहों पर अच्छी गेंद नही फेक सकते हैं जहां की पिच उकनी बॉलिंग के लिए टेलर मेड हो। वैजाग टेस्ट के दौरान अश्विन बिलकुल अलग तरह के गेंदबाज के रूप में नजर आए। उन्होंने कहा कि दूसरे दिन अब वह अपने 53वें विकेट के लिए लड़ाई करेंगे। अश्विन के नाम ऐसे कई रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हे आसानी से नही तोड़ा जा सकता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk