2013 में लुमिला से हुआ था पुतिन का तलाक

रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने पहली बार अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में बात की है। जब एक पत्रकार ने उन से पूछा कि क्या वे दोबारा शादी करेंगे। इस पर पुतिन ने पहले तो मजाकिया अंदाज में कहा कि इस तरह के प्राइवेट मैटर को यहां लाने से एक्सचेंज रेट या ऑयल प्राइस पर असर पड़ सकती है। हालांकि बाद मे पुतिन ने कहा कि हो सकता है कि एक दिन में आप की क्यूरिसिटी को सैटिसफाई कर पाउं। फिलहाल पुतिन का नाम रूस की ओलंपिक जिमनास्ट एलिना खेबेवा से जोड़ा जा रहा है। पुतिन का 2013 में लुदमिला से तलाक हो चुका है।

एनुअल क्वेश्चन आंसर लाइव ब्राडकास्ट में पूछा सवाल

रूसी राष्ट्रपति एनुअल क्वेश्चन आंसर लाइव ब्राडकास्ट में सवालों का जबाव दे रहे थे। इससे पहले भी पुतिन से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया था। उस वक्त पुतिन ने कहा था इसके लिए मुझे फिर से अपनी एक्स वाइफ से शादी करने की जरूरत होगी। हालांकि सवाल पूछने वाली पत्रकार ने यह साफ कर दिया था कि लुमिला ने शादी कर ली है। इस पर पुतिन का जबाव था कि मेरे साथ सब कुछ अच्छा है मै जानता हूं कि लुदमिला भी अपनी जिंदगी में खुश होगी। कुछ दिनों पहले एलिशा मास्को फेस्टिवल में पहुंची थीं। उनके हैवी लुक को देख कर अंदाजा लगाया जारहा था कि वह प्रेगनेंट हैं। एलिसा साल 2010 में एक कैलेंडर में नजर आई थी। इससे पहले पुतिन का नाम रूस की जिमनास्ट एलिना खेबेवा के साथ जोड़ा गया था। रिपोर्ट की माने तो एलिना

ये हैं ऐलिशा खर्चोवा

2010 में मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेन्टस ग्रुप ने पुतिन के 58वें बर्थडे पर एक कैलेंडर गिफ्ट किया था। कैलेंडर के अप्रैल माह में एलिसा की तस्वीर थी। इसी कैलेंडर में पुतिन ने उन्हें पहली बार देखा था। इसके बाद पुतिन के 60वें बर्थडे के मौके पर एलिसा ने पर्सनल ब्लॉग पर उनकी फोटो और एक बिल्ली के साथ पोज दिया था। उन्होंने इसे एक टाइटल भी दिया था। लेकिन बाद में उन्हें डिलीट करना पड़ा। हाल ही में एलिसा ने रूस के सबसे लग्जरी इलाके में एक फ्लैट खरीदा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह फ्लैट बिजनेसमैन ग्रेगरी बेईवेस्की का है। बिजनेसमैन ग्रेगरी का नाम पुतिन के कथित गर्लफ्रैंड के घरवालों और राष्ट्रपति की छोटी बेटी के लिए फ्लैट खरीदने में आ चुका है। एलिना ने 2012 में पुतिन को उनके जन्मदिन पर एक कैट गिफ्ट की थी। उस वक्त एलिसा ने पुतिन की लीडर शिप की खूब तारीफ की थी।

National News inextlive from India News Desk