आज भारत पहुंचेंगे पुतिन

रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन अपने भारत दौरे पर आज शाम नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं. रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन अपने भारतीय दौरे पर ऊर्जा, रक्षा और डायमंड बिजनेस से जुड़े मुद्दों पर भारतीय पक्षों से बात कर सकते हैं. इसके साथ ही दोनों देशों के मध्य एनर्जी पार्टनरशिप हो सकती है. इस पार्टनरशिप से दोनों देशों के बीच साइबेरियन ऑयल पाइप लाइन बिछाने के लिए मार्ग ढूढ़ने में मदद मिलने की उम्मीद है. इस पाइप लाइन के लिए दो रास्तों पर विचार किया जा सकता है जिसमें से पहला रास्ता पाकिस्तान और अफगानिस्तान से होकर जाता है. वहीं दूसरा रास्ता भीतरी चीन के पहाड़ी क्षेत्रों से होकर जा सकता है. उल्लेखनीय है कि दोनों रास्ते ही भारत के लिए सहज नही कहे जा सकते

 हैं.

कुडनकुलम ले जाएंगे पीएम मोदी

पुतिन की दो दिनों की भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी उन्हें लेकर कुडनकोलम परमाणु प्लांट ले जा सकते हैं. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान पुतिन को भारत आने पर कुडनकोलम परमाणु सयंत्र ले जाने की बात कही थी.  इससे पहले पुतिन ने भारत को विश्वसनीय और समय की कसौटी पर खरा पार्टनर बताया है. इसके साथ ही पुतिन ने रूस और पाकिस्तान के बीच दोस्ती के मुद्दे पर अपना पक्ष साफ किया है. उन्होंने कहा, ‘हमने आतंकवाद निरोधक और मादक पदार्थ विरोधी अभियानों की कार्यकुशलता बढ़ाने में रूस के संभावित सहयोग पर बात की है.’ इसके साथ ही पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि मोदी ने रूस-भारत सहयोग के विकास के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk