बाघों के होने से दहशत में हैं चीनी
जानकारी के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने रूस के जंगलों में तीन साइबेरियन बाघों को छोड़ा था, जो चीन की उत्तरी सीमा से जुड़ा है. इनमें दो बाघ चीन में प्रवेश कर गए थे. चीन के वनकर्मी इन दोनों बाघों को खोजने में जुटे हुए हैं. वहां के एक स्थानीय किसान ने बताया है कि हम लोग रविवार की रात बाघ के बारे में जानकर सर्तक थे लेकिन जब हम अगली सुबह सोकर उठे और जहां बकरियां थीं, उस घर का दरवाजा खोला तो हर तरफ मरी हुई बकरियां मिली. क्षेत्र में बाघ के होने की खबर से लोग दहशत में हैं. चीन में घुसने वाले एक अन्य बाघ कुज्या के बारे में माना जाता है कि उसने पिछले महीने हेलॉनजियांग प्रांत के एक फार्म में पांच मुर्गियों को खा लिया था.

फुट प्रिंट के आधार पर हो रही खोज
स्थानीय विशेषज्ञों ने बाघ का फुटप्रिंट लेकर लेकर उसकी खोज में जुट गए हैं क्योंकि मारी गईं बकरियों के सिर पर इंसान की उंगली जैसे निशान देखे गए. टाइगर के जबड़े की ताकत से बकरियों की हडि्डयां चूर-चूर हो गई थीं. नॉर्थ ईस्ट फॉरेस्ट्री यूनिवर्सिटी के वन्य जीव विशेषज्ञ झू शिबिंग ने बताया कि बकरियों के बाड़े के पास उस्टिन नामक बाघ के पैरों के निशान देखे गए. मई में अमुर क्षेत्र में दूरदराज के जंगलों में पुतिन ने 3 साइबेरियन टाइगर्स को छोड़ा था. उसमें से 2 बाघ चीन की सीमा में प्रवेश कर गए हैं और अब वहां पर अपना कहर बरपा रहे हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk