चुनिंदा इलाकों में शुरू

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में वोडाफोन ने शानदार सौगात दी है। यहां पर इसने मार्च से पहले ही अपनी 4जी सर्विस लॉन्च कर दी है। टेलीकॉम सर्विस प्रदाता कंपनी वोडाफोन ने फिलहाल यह सेवा मुंबई के चुनिंदा इलाकों में ही शुरू की है। सबसे खास बात तो यह है कि कंपनी ने इस सेवा का शुल्क अभी तो 3जी की दर वाला ही रखने का ऐलान किया है। इसके अलावा वोडाफोन अपने रेड ग्राहकों को एक महीने के लिए अतिरिक्त डेटा भी देगी। वोडाफोन की इस खास सर्विस को लेकर कंपनी के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी सुनील सूद का कहना है कि आज के इस प्रतिस्पर्धा वाले दौर में वोडाफोन कुछ नया करने की कोशिश में हैं। अपनी इस नीति के तहत उसने अपनी यह सर्विस शुरू की है।

4जी प्रौद्योगिकी फोन

इतना ही नहीं उनका यह भी कहना है कि आज वोडाफोन 33 प्रतिशत बाजार के साथ सबसे बडी कंपनी के रूप में अपनी जगह बना चुकी है। हालांकि इसके साथ अपनी इस नई सर्विस के तहत उनका कहना है कि ग्राहकों द्वारा 4जी सेवाओं को अपनाने में समय लगेगा। इसके पीछे उनका मानना है कि वर्तमान में उसके 90 लाख ग्राहकों  में से केवल 15 प्रतिशत के पास ही 4जी प्रौद्योगिकी वाले फोन हैं। जिससे यह साफ है कि अभी इसे एक बड़े स्तर पर लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि मुंबई में इस सर्विस को एक बड़ा विस्तार देने के लिए कंपनी काफी पहले से यहां पर 4जी सिम का वितरण कर रही थी। जिससे कि सर्विस शुरू होते ही लोग इसका फायदा उठा सकें।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk