डिलिवरी की भी व्यवस्था

टेलीकॉम सर्विस प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने ऐलान किया है कि अभी हाल ही में उसने अपनी हाई स्पीड 4जी सेवाएं केरल में पहले ही लांच की हैं। इसके बाद अब उसका लक्ष्य देश के दूसरे बड़े शहरों का है। जिसमें मार्च तक यह सुविधा पूरी तरह से शुरू कर देगी। इसमें मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू और दिल्ली में जैसे शहर शामिल होंगे। वोडाफोन कंपनी ने मुंबई में 4जी-रेडी सिम कार्ड का वितरण शुरू कर दिया है। वोडाफोन कंपनी अपने बड़े ग्राहकों को 4जी सिम की होम डिलिवरी की भी व्यवस्था कर रही है। इस संबंध में कंपनी के बिजनेस प्रमुख (मुंबई) इशमीत सिंह का कहना हैं कंपनी 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में 4जी सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लंबे समय से इस दिशा में प्रयासरत कंपनी का प्रयास अब रंग लाएगा।

पहल मुंबई से हो चुकी

इतना ही नहीं इशमीत सिंह का यह भी कहना है कि वोडाफोन अपनी कंपनी इस सर्विस के लिए उपभोक्तओं को काफी तेजी से तैयार कर रही है। जिसकी पहल मुंबई से हो चुकी है। जिससे कि जैसे ही मुंबई में 4जी सर्विस शुरू हो उपभोक्ता 4जी सेवाओं का लाभ ले सकें। यानी की वे 4जी-रेडी सिम कार्ड के जरिए हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवाएं का सर्विस शुरू होते ही उपयोग कर सकें। वहीं कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कोलकाता, बेंगलुर तथा दिल्ली जैसे शहरों में भी इन 4जी-रेडी सिम कार्ड का वितरण शुरू हो जाएगा।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk