कितना हुआ मंहगा
इन दिनों टेलिकॉम कंपनियां नेट चार्ज में लगातार इजाफा करती जा रही हैं। इसी कड़ी में वोडाफोन और एमटीएस ने दिल्ली-एनसीआर में अपनी 2जी और 3जी सर्विस में डेटा प्लॉन मंहगे कर दिए। कंपनी ने सभी प्रीपेड दरों में बढ़ोत्तरी करके कंज्यूमर्स की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। जहां वोडाफोन ने डेटा दरों में 47% तक इजाफा किया है, वहीं एमटीएस ने पोस्टपेड डेटा रेट्स में 8% की बढ़ोत्तरी कर दी है। वैसे मार्च की स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद दूरसंचार कंपनियां डेटा रेट्स में लगातार बढ़ोत्तरी किए जा रही हैं।

एयरटेल भी कर चुका है मंहगा
बताते चलें कि दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने देशभर में प्रीपेड ग्राहकों को दिए जाने वाले 2जी और 3जी मोबाइल इंटरनेट पैक के दाम में बढोत्तरी कर चुकी है। पहले कंपनी ऑनलाइन रीचार्ज पर शुल्क में डिस्कासउंट भी ऑफर करती थी लेकिन अब यह बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटरनेट पैक की कीमत बराबर हो गयी है। पता चला है कि एयरटेल ने करीब 10 इंटरनेट पैक की कीमत बढ़ाई है। एयरटेल का कहना है कि डिस्काउंट ऑफर खत्म किए जाने कारण उनके ऑनलाइन प्रीपेड इंटरनेट पैक में थोड़ा चेंज आ गया है। जैसे अब तक कंपनी के ऑनलाइन रीचार्ज पर 30 दिन की वैधता के साथ 199 रुपये में 2जीबी का 2जी डाटा उपलब्ध कराया जाता रहा था। जो अब 28 दिन की वेलेडिटी के साथ 1.25 जीबी हो गया है। 3जी के के लिए अब कंपनी की ओर से 28 दिन की वेलेडिटी के साथ एक जीबी 3जी डाटा की फेसेलिटी 255 रुपये में दी जाएगा। जबकि पहले यही सुविधा 30 दिन की वैधता के साथ 249 रपये में उपलब्ध होती थी।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk