ऐसी है जानकारी
इसके इतर ये भी बताया गया है कि जिन वोडाफोन उपभोक्ताओं के स्मार्टफोन में एफडीडी एलटीई बैंड 3 (1800 मेगाहर्ट्ज) नेटवर्क के लिए सपोर्ट मौजूद है, वे सभी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कंपनी की 4जी सेवाओं का पूरा फायदा उठा सकेंगे। इसमें उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा।

अलग-अलग कीमतों पर होगा उपलब्ध
याद दिला दें कि कंपनी की ओर से हाल ही में कोलकाता में भी अपनी 4जी सेवाओं को शुरू करने का ऐलान किया गया था। इससे पहले कंपनी की ओर से केरल और कर्नाटक में भी 4जी सेवाओं को शुरू किया जा चुका है। इस बारे में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने बताया है कि उपभोक्ताओं को 4जी डेटा पैक अलग-अलग कीमतों में उपलब्ध होंगे।

इसका इस्तेमाल होगा फ्री
कीमतों की बात को उदाहरण से समझें तो 11 रुपये में 35 MB डेटा से लेकर 2,499 रुपये में 20 GB डेटा मिलेगा। वोडाफोन की ओर से बताया गया है कि 4जी यूजर्स वोडाफोन प्ले सर्विस की मदद से तीन महीने के लिए सिनेमा, टेलीविजन और म्यूजिक का फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे।

लेना होगा 4जी सिम
सिर्फ यही नहीं 4जी मोबाइल वाई-फाई भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसको एक वक्त पर 10 डिवाइस की ओर से एक्सेस किया जा सकेगा। इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 4जी सिम लेना होगा। इसके अलावा ये भी बता दें कि अन्य टेलीकॉम कंपनियों की ओर से वोडाफोन कंपनी भी अपने मौजूदा उपभोक्ताओं को मुफ्त में 4जी सिम कार्ड मुहैया करा रही है। इसके लिए यूजर चुनिंदा सर्विस सेंटर पर ही 4जी सिम को एक्सचेंज कर सकेगा।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk