शुरुआत को लेकर एक्साइटेड

जानकारी के मुताबिक टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन फेस्टिव सीजन पर अपने उपभोक्ताओं के लिए कुछ नया करने के मूड में है। इस बात का ऐलान करते हुए वोडाफोन ने कल कहा कि वह अपनी 4जी सुविधा शुरू करने जा रही है। इसके लिए उसने मुंबई शहर को चुना है। इस संबंध में वोडाफोन इंडिया के व्यापार प्रमुख इश्मीत सिंह का कहना है कि कंपनी ने अपनी इस सर्विस के लिए मुंबई शहर को चुना है। यह भारत के प्रमुख बाजारों में काफी बड़ी बाजार के रूप में देखी जाती है। उनका कहना है कि मुंबई में बीते छह महीने में 1800 मेगाहट्र्ज में नई 4जी सेवा की शुरुआत को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं। कंपनी का दावा है कि उसकी यह सर्विस काफी बेहतर होगी। कंपनी इसमें 500 करोड़ से अधिक का निवेश कर चुकी है।

अच्छा राजस्व प्रदान करती

इतना ही नहीं उनका यह भी कहना है कि वोडाफोन इंडिया हमेशा ही अपने उपभोक्तओं को कुछ न कुछ नया देने की कोशिश में रहती है। कंपनी अपने उपभोक्ताओं को आज के दौर की हाईटेक सुविधाने से जोड़ने के लिए समय समय पर कदम उठाती है। जिससे उसके इस कदम से भी डेटा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को लाभ होगा।इसके साथ ही उनका कहना है कि उनकी कंपनी की ओर से देश को काफी अच्छा राजस्व प्रदान करती है। जिसमें मुंबई अव्वल दर्जे पर है। मुंबई से 30 फीसदी डेटा राजस्व प्राप्त होता है और यह भारत के शीर्ष डेटा बाजारों में से एक है। वहीं सूत्रों की मानें तो यह सुविधा आगामी दिसंबर में शुरू हो जाएगी।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk