- डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, इमरजेंसी वार्ड का केबिन तोड़ा, फार्मासिस्ट घायल

- मरीजों ने भागकर बचाई जान, पुलिस के मौके पर पहुंचने तक तोड़फोड़ करने वाले हुए फरार

PITHORAGARH: बाइक दुर्घटना में युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने मंगलवार को जिला अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। एक घंटे तक अस्पताल में अराजकता हावी रही। मरीजों ने अस्पताल से भागकर अपनी जान बचाई। तोड़फोड़ के दौरान इमरजेंसी वार्ड के केबिन की चपेट में आने से फार्मेसिस्ट घायल हो गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक तोड़फोड़ करने वाले फरार हो गए।

इलाज में लापरवाही का आरोप

मंगलवार को स्थानीय युवक कुंडल कार्की की मौत की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में युवक अस्पताल में एकत्र हो गए। युवकों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा नारेबाजी की और मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसी दौरान प्रदर्शनकारी उत्तेजित हो गए। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ शुरू कर दी। नर्स रू म में टेबल पलट दी और इमरजेंसी रूम में डॉक्टरों और फार्मेसिस्ट के लिए बने केबिन तोड़ डाले। केबिन फार्मेसिस्ट के सिर पर गिरा, जिससे वह घायल हो गया। अस्पताल में तोड़फोड की सूचना पर कोतवाल ओपी शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक तोड़फोड़ करने वाले लोग फरार हो चुके थे। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों से साक्ष्य जुटाए। मामले की जांच कर रहे एसआई एचएस डांगी ने बताया कि तोड़फोड़ करने वालों का पता लगाया जा रहा है। तोड़फोड़ के चलते अस्पताल में दो घंटे तक सेवाएं बाधित रही। दोपहर बाद सेवाएं सामान्य हो सकीं।