कंपनी को रिपोर्ट सौंपी

आजकल वाहन विनिर्माता कंपनी फाक्सवैगन वाहन प्रदूषण के मुददे पर विवादों का सामना कर रही है। जिसके चलते वह अब भारत में 3,23,700 वाहनों को वापस मंगाएगी। जिसमें कंपनी के तीन ब्रांड ऑडी, स्कोडा तथा फॉक्सवैगन के वाहन शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि वह अपने ईए189 इंजन वाले वाहन वापस ले लेगी। इस इंजन वाले वाहन भारत में 2008 से नवंबर, 2015 के दौरान बेचे गए। जिसमें फॉक्सवैगन माडल की 1,98,500, स्कोडा की 88,700 और ऑडी के विभिन्न मॉडलों की 36,500 कारें हैं।  इनमें 1.2 लीटर, 1.5 लीटर, 1.6 लीटर तथा 2.0 लीटर के डीजल इंजन लगे हैं। वाहन परीक्षण एजेन्सी एआरएआई ने इसकी जांच करने के बाद कंपनी को यह रिपोर्ट सौंपी है। जिसके चलते कंपनी ने यह फैसला लिया है।

जुर्माने का सामना करना

इतना ही नहीं इन वाहनों में ऐसा साफ्टवेयर लगा है जिसे बदले जाने की जरूरत है। हालांकि इसके पहले भी फाक्सवैगन इस बात को मान चुकी है। कंपनी स्वीकार चुकी है कि उसके करीब 1.1 करोड़ डीजल इंजन कारों में ऐसा साफ्टवेयर लगा था जिससे उत्सर्जन परीक्षण में हेराफेरी करने में मदद मिलती है। ये वाहन पूरी दुनिया के कई देशों में फैले हैं। जिसके चलते उसे अमेरिका में 18 अरब डालर तक के जुर्माने का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब वह भारतीय बाजारों को पहले ही वापस मंगा रही हैं। इस प्रक्रिया के चलते भारतीय बाजार से अभी तक विभिन्न विनिर्माताओं द्वारा 13.25 लाख से अधिक वाहन वापस मंगाए जा चुके हैं। इसके आगे भी यह प्रक्रिया से काफी तेजी से प्रक्रिया चल रही है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk