- गोरखपुर यूनिवर्सिटी में प्री-आरडी सेलेक्शन के लिए पहुंची नेशनल टीम

- फिजिकल के साथ ही कई मानकों पर जांचे गए वालंटियर्स

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और देश के बड़े-बड़े मंत्रियों के बीच अपनी प्रेजेंटेशन देने की चाह रखने वाले वालंटियर्स की मंडे को यूनिवर्सिटी ग्राउंड में आजमाइश हुई। इस दौरान यूनिवर्सिटी और उ ससे एफिलिएटेड कॉलेजेज के 6 वालंटियर्स ने राजपथ पहुंचने की पहली सीढ़ी पार कर ली। चार राउंड हुए सेलेक्शन के बाद इन वालंटियर्स को दिल्ली से आए यूथ एंड स्पो‌र्ट्स मिनिस्ट्री से आए रिप्रेजेंटेटिव अशोक कुमार श्रोती ने हरी झंडी दे दी। सेलेक्ट हुए स्टूडेंट्स सेंट जोंस कॉलेज आगरा में ऑर्गेनाइज होने वाले कैंप में पार्टिसिपेट करेंगे।

160 वालंटियर्स ने किया पार्टिसिपेट

प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस सेलेक्शन में पं। हरिसहाय पीजी कालेज, सेंट एंड्रयूज कालेज, डीवीएनपीजी कालेज, अखिलभाग्य महाविद्यालय, दिग्विजय नाथ कॉलेज पीपीगंज, वीरबहादुर सिंह पीजी कालेज, बाबू लाल जी सिंह महाविद्यालय, बुद्ध महाविद्यालय, श्री भगवान पीजी कालेज, सेंट जोसफ कॉलेज फॉर विमेन और चन्द्रकान्ती रमावती महिला डिग्री कालेज के 160 वालंटियर्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें फ‌र्स्ट राउंड में वालंटियर्स की लंबाई मापी गई, इसमें क्वालिफाई करने वाले वालंटियर्स का फिजिकल टेस्ट, थर्ड राउंड में परेड और फोर्थ राउंड में कल्चरल कैपाबिल्टी परखी गई।

इनका हुआ सेलेक्शन -

फीमेल कैटेगरी -

नैना सिंह, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी

रोमिषा त्रिपाठी, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी

शालिनी सिंह, डीवीएनपीजी कॉलेज

मेल कैटेगरी -

सत्यवान वर्मा, वीर बहादुर राजकीय महाविद्यालय

प्रवीण यादव, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी

शिवेंद्र सिंह, डीवीएनपीजी कॉलेज