- आज से तीन शहरों के बीच शुरू हुआ 8 वॉल्वो बसों का संचालन

LUCKNOW: आलमबाग बस अड्डे पर दिल्ली के यात्रियों की भीड़ होने पर अब दूसरे रूट की बस को दिल्ली नहीं भेजा जाएगा। कारण यह है कि दिल्ली सहित तीन शहरों के लिए शुक्रवार से आठ वॉल्वो बसों का संचालन शुरू हो गया है। दिल्ली के लिए यात्रियों की भीड़ रात में ही अधिक होती है, इसलिए इन बसों की टाइमिंग रात की ही रखी गई है।

दूसरे रूट की बसें भेजी गई थीं

कुछ दिन पूर्व एक अन्य रूट की बस दिल्ली भेजी गई थी जो हादसे का शिकार हो गई थी। जिसमें 29 यात्रियों की मौत हो गई थी। दोबारा ऐसी घटना न हो इसलिए परिवहन निगम ने आलमबाग बस टर्मिनल से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू की है।

किराया भी डिसाइड

क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के अनुसार सभी बसों का रूट, किराया और टाइम तय हो गया है। इन बसों में ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी। बस अड्डे पर टिकट काउंटर से भी सीट उपलब्ध होने पर एडवांस और तत्काल सीटें बुक कराई जा सकती हैं।

बाक्स

कहां के लिए कितनी बसें

स्थान संख्या

प्रयागराज 4

दिल्ली 2

वाराणसी 2

बाक्स

किराए पर एक नजर

स्थान दूरी किराया समय

दिल्ली 523 किमी 1317 रुपए 9 घंटे

वाराणसी 322 किमी 748 रुपए 7 घंटे

प्रयागराज 208 किमी 483 रुपए 5 घंटे

बाक्स

आलमबाग से कब कहां की बस

- रात 10 बजे दिल्ली के लिए बस।

- सुबह 6, 8 और 12, 1 बजे वाराणसी के लिए बस।

- दोपहर 3 और रात 10 बजे प्रयागराज के लिए बस।