- भारत निर्वाचन आयोग करेगा वोटर लिस्ट की समीक्षा

- जांच के बाद मेरठ में निरस्त किए गए 47 हजार वोट

अखिल कुमार

Meerut । विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा 3 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मेरठ में तैयारियों की समीक्षा करेंगे। गुरुवार को एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्य चुनाव अधिकारी ने डीएम जगत राज को स्पष्ट कर दिया कि 3 अगस्त से पहले हर हाल में 16 हजार मतदाताओं की त्रुटियों को दूर कर लिया जाए। जिसे उप निर्वाचन आयुक्त रिव्यू करेंगे।

मेरठ-एक नजर

24 लाख 50 हजार 795-कुल मतदाता

13 लाख 52 हजार 751-पुरुष मतदाता

10 लाख 57 हजार 780-महिला मतदाता

184- ट्रांसजेंडर

मेरठ में 7 विधानसभा

मेरठ शहर, मेरठ कैंट, मेरठ दक्षिण, हस्तिनापुर, सरधना, किठौर, सिवाल खास।

1 लाख 55 हजार वोट त्रुटिपूर्ण

-मेरठ में विधानसभा चुनाव 2012 की वोटर लिस्ट में एक लाख 55 हजार 888 त्रुटियां थीं।

-एक लाख 49 हजार 570 मतदाताओं के वोटर कार्ड में परीक्षण कर संशोधन कराया गया।

-शेष 16,318 त्रुटियों का संशोधन तीन अगस्त से पहले करना है। बता दें कि 17 प्रकार की त्रुटियां वोटर लिस्ट और कार्ड में हैं।

47 हजार वोट काटे

कुल निरस्त वोट 47,438

मृतकों के नाम लिस्ट से हटाए 20,233

वोट शिफ्ट होने के कारण हटे 24,024

एक से अधिक वोट होने पर कटे 3,481

मेरठ में

2320-बूथ थे

131-बूथ बढ़ाए गए

2451-कुल बूथ

नोट: सितंबर माह से नए वोट बनना आरंभ हो जाएगा। ऑफीशियल वेबसाइट से सितंबर माह से ऑनलाइन वोट भी बनवा सकेंगे।

वर्जन

तीन अगस्त को भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर रिव्यू करेंगे। सभी रिटर्निग अफसर को विधानसभावार त्रुटियों को दूर करने के निर्देश दिए।

-दिनेश चंद्र, एडीएम प्रशासन/उप निर्वाचन अधिकारी