- नए के अलावा पुराने वोटर्स को भी नहीं मिल सके हैं वोटर आईडी कार्ड

>BAREILLY:

चुनाव आयोग ने विस चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है, लेकिन डिस्ट्रिक्ट के बहुत से वोटर्स को अभी तक वोटर आईडी कार्ड तक नहीं मिल सका है। वोटर आईडी का‌र्ड्स के लिए नए वोटर्स ही नहीं बल्कि पुराने वोटर्स भी परेशान हैं और वोटर आईडी कार्ड के लिए चुनाव कार्यालय का चक्कर रहे हैं। कुछ तो, ऐसे भी वोटर्स हैं जिन्होंने आईडी कार्ड में करेक्शन के लिए अप्लाई कर रखा है, लेकिन वह भी कार्ड के लिए लाइन में लगे हुए हैं। वोटर आईडी कार्ड नहीं मिलने से वोटर्स इस बात से डर रहे है कि कही वह अपने मताधिकार के इस्तेमाल से वंचित न हो जाएं।

30 लाख से अधिक है वोटर्स

डिस्ट्रिक्ट में वोटर्स की संख्या 30 लाख से अधिक है। दो महीने पहले सवा लाख नए वोटर्स जोड़े गए हैं। जिन्हें वोटर आईडी कार्ड नहीं मिल सका है। वहीं 11 हजार से अधिक पुराने वोटर्स भी कार्ड के भटक रहे हैं। जबकि, दूसरी ओर आयोग इस प्रयास में लगा हुआ है कि विस चुनाव में अधिक से अधिक वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। इसके लिए वह मतदाता के घर तक वोटरों की फोटो युक्त मतदान पर्ची पहुंचाने का काम करेगा। जो एक पर्ची न होकर वोटरों का पहचान पत्र भी रहेगा।