- दून में बढ़े सबसे ज्यादा नए वोटर्स

- रंग लाई इलेक्शन कमीशन की अवेयरनेस कैंपेन

- 28 मार्च को इलेक्शन कमीशन ने जारी की वोटर्स की फाइनल लिस्ट

-------------

स्टेट में वोटर्स

मेल- 4053944

फीमेल- 3711220

ट्रांसजेंडर- 259

टोटल- 7765423

--------------

नए वोटर बने

140107

वोटर लिस्ट से हटे

3210

कुल वोटर बढ़े

136897

देहरादून, वोटिंग राइट्स के लिए इलेक्शन कमीशन की अवेयरनेस कैंपेन रंग लाई है. महज दो माह के भीतर उत्तराखंड में 1 लाख 36 हजार से ज्यादा नए वोटर बने हैं. लोकसभा इलेक्शन के मद्देनजर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा 28 मार्च को वोटर्स का फाइनल आंकड़ा जारी किया गया है. इसके अनुसार स्टेट में वोटर्स की संख्या का फाइनल आंकड़ा 77 लाख, 65 हजार 423 है. जबकि 31 जनवरी तक टोटल वोटर्स की संख्या 76लाख, 28 हजार 526 दर्ज की गई थी.

सबसे ज्यादा वोटर दून में बढ़े

25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे के बाद से लेकर अब तक यानि पिछले दो माह में मताधिकार के प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा स्पेशल कैंपेन चलाई गई. इसका ही नतीजा रहा कि प्रदेश में सवा लाख से ज्यादा नए वोटर बने हैं. सबसे ज्यादा वोटर्स की संख्या दून में बढ़ी है जो 14 लाख से ज्यादा है. दूसरे नंबर पर 12 लाख वोटर्स के साथ यूएस नगर और तीसरे नंबर पर हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट रहा, जहां 7 लाख नए वोटर बने.

-------------------

28 मार्च तक जिलेवार वोटर की संख्या

देहरादून--1427617

हरिद्वार--1329537

उधमसिंहनगर--1190172

नैनीताल--741263

पौड़ी--559365

अल्मोड़ा--531564

टिहरी--504063

पिथौरागढ़--373071

चमोली--293512

उत्तरकाशी--224423

बागेश्वर--210587

चंपावत--193863

रुद्रप्रयाग--186386

थर्डजेंडर वोटर भी बढ़े

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बीते 10 मार्च को पहली जनवरी 2019 की अर्हता तिथि के आधार पर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रवार वोटरों की संख्या जारी की थी. उसके मुताबिक थर्ड जेंडर वोटर की संख्या 230 थी. जबकि 28 मार्च को यह संख्या बढ़कर 259 तक पहुंच गई. ऐसे में 29 नए थडजेंडर वोटर्स बढे़.

सर्विस वोटर्स का ब्योरा

सर्विस वोटर्स की बात की जाए तो आयोग के आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या 88600 है. इनमें मेल सर्विस वोटर्स की संख्या काफी ज्यादा है, इनकी संख्या 87522 है, जबकि फीमेल सर्विस वोटर्स की संख्या 1078 है. सबसे ज्यादा सर्विस वोटर्स पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में 33653 हैं. उसके बाद अल्मोड़ा में 27954 और हरिद्वार में 4999 सर्विस वोटर्स शामिल हैं.