KANPUR : लोकसभा चुनाव से पहले वोटर स्लिप डिस्ट्रिब्यूशन में घालमेल करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर्स यानि बीएलओज पर गाज गिरना तय है। डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर शत्रुघन सिंह ने बताया कि पोलिंग-डे से पहले सभी बीएलओज को अपने-अपने एरिया के वोटर्स को घर-घर जाकर वोटर स्लिप (मतदाता पर्ची) पहुंचानी है। पिछली बार ऐसी शिकायत मिली थी कि कुछ बीएलओज ने पर्चियां बांटी ही नहीं। जबकि कुछ ने पार्टी सपोर्टर्स को सारी पर्चियां सौंप दी थीं। इस बार लापरवाही बरतने वाले बीएलओज के खिलाफ पब्लिक रिप्रेजेंटेशन एक्ट के उल्लंघन के तहत जुर्माने के साथ-साथ सजा का भी प्रावधान है। जांच में दोषी पाये जाने पर बीएलओ के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत भी मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।