- गीत संगीत के द्वारा वोटर्स को किया जाएगा अवेयर

VARANASI: वाराणसी विकास समिति व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की संयुक्त मीटिंग रविवार को मारवाड़ी युवक संघ भवन में हुई। इलेक्शन को देखते हुए रिकॉर्डतोड़ वोटिंग के लिए आठ मई को मतदाता जागरूकता रैली निकालने का डिसीजन लिया गया। रैली में गीत संगीत के जरिए वोटर्स को वोटिंग के लिए अवेयर किया जाएगा। वाराणसी निर्वाचन आयोग की ब्रांड अम्बेस्डर नीलू मिश्रा ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों को वोटिंग करने हेतु विविध प्रोग्राम ऑर्गनाइज किए जा रहे है। आरके चौधरी ने कहा कि गैर राजनीतिक विराट रैली आठ मई को लहुराबीर चौराहे से शाम चार बजे से निकलेगी। रैली का इनॉगरेशन डीएम प्रांजल यादव व समिति के संरक्षक वीरेंद्र कुमार गुप्त करेंगे। मीटिंग में पूर्व सूचना आयुक्त ओपी केजरीवाल, डॉ। इंद्रनील बसु, रोनाल्ड नडार, राजेंद्र दुबे, विजय दयाल, नारायण खेमका, प्रेम मिश्रा, गुलशन कपूर, मनोज कुमार अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, अनिल आदि प्रेजेंट रहे।