निर्वाचन आयोग देशभर में वोटर्स बनाने के लिए तमाम कैंपेन चला रही है। उत्तराखंड में भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय भी इसके लिए आगे आया है। चीफ इलेक्शन ऑफिसर कार्यालय के मुताबिक वोटर बनने के लिए जो युवा या फिर अन्य वोटर छूट गए हैं, उन्हें उदास होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए फरवरी से स्पेशल ड्राइव चलाने की तैयारी है, जो मार्च तक जारी रहेगा। इस ड्राइव के जरिए मार्च आखिर तक भी छूट गए वोटर रजिस्टर्ड होकर अपना वोटर आईडी कार्ड हासिल कर सकेंगे।

68 लाख पहुंचाने का टारगेट
स्टेट चीफ इलेक्शन ऑफिसर ऑफिस के मुताबिक इस बार करीब दो लाख युवाओं को वोटर्स बनाने का टारगेट निर्धारित किया गया है। कहा गया कि जनवरी 2014 में जिनकी एज 18 साल पूरी हो चुकी है, वे वोटर बनने के लिए अपना फॉर्म सबमिट कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्टर्ड होने के लिए वोटर्स को जिला निर्वाचन कार्यालय के अलावा कालेजेज व महिलाओं को भी जिला निर्वाचन कार्यालयों के अलावा आंगनबाड़ी सेंटर्स व राशन की दुकानों से फॉर्म आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं। सेक्शन ऑफिसर्स मस्तूदास के मुताबिक एकाध दिनों में स्पेशल ड्राइव शुरू कर दिया जाएगा। जाहिर है कि जो युवा वोटर्स बनने से छूट गए हों, वे मार्च तक अब रजिस्टर्ड हो सकेंगे। निर्वाचन आयोग के मुताबिक उत्तराखंड में दो लाख युवा वोटर्स अगर नए बनते हैं तो वोटर्स की संख्या 68 लाख तक पहुंचने का अनुमान है।