GORAKHPUR: हेल्दी डेमोक्रेसी के लिए वोटिंग जरूरी है। यूथ इसमें एक्टिव भागीदारी कर सकता है। हम वोटिंग करेंगे और दूसरों को भी मोटिवेट करेंगे। यह बातें डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार ने नेशनल वोटिंग डे के अवसर पर कही। डीडीयू मेन गेट पर पहले से फिक्स नेशनल वोटिंग डे प्रोग्राम में जहां वीसी ने टीचर्स, स्टूडेंट्स और इंप्लाईज को संबोधित किया। सभी से अपील भी की कि हमें मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना चाहिए। रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि देश को युवा वोटर्स की आवश्यकता है। इसलिए युवा को आगे आना होगा। वहीं एनएसएस के को-आर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने वीसी और रजिस्ट्रार का वेलकम किया। उन्होंने बताया कि ख्ब् व ख्भ् जनवरी को एनएसएस से संबंद्ध कॉलेजेज में इस तरह से प्रोग्राम्स जारी रहेंगे। इस मौके पर चीफ प्रॉक्टर डॉ। सतीश पींडेय, एग्जामिनेशन कंट्रोलर अखिलेश कुमार पाल, इंप्लाईज फेडरेशन के प्रेसीडेंट महेंद्र सिंह समेत सभी टीचर्स, इंप्लाईज और स्टूडेंट्स प्रेजेंट रहे।