-22 पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब, वोटर्स का हंगामा

KANPUR: थर्सडे को सुबह से ही जहां पोलिंग सेंटर्स पर वोटर्स की लाइन लगी हुई थी, इसी बीच ख्ख् पोलिंग बूथ्स की ईवीएम खराब हो गई। इससे अफरातफरी मच गई। मतदान रूकने से वोट डालने के लिए लाइन में लगे लोग भी हंगामा काटने लगे। इसकी जानकारी पाकर सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य ऑफिसर्स टीम के साथ पहुंच और ईवीएम सही कराई।

शुरुआत में अधिकतर

ज्यादातर पोलिंग बूथ्स पर ईवीएम मतदान के शुरूआत में ही खराब हो गई। आईआईटी के कम्यूनिटी सेंटर में बने पोलिंग बूथ पर 7-8 पड़ने के बाद ईवीएम दगा दे गई। इसी संत पथिक इंटर कालेज नौबस्ता में पोलिंग बूथ पर भी शुरूआत में ही ईवीएम खराब हो गई। फिर 8.क्भ् बजे करीब ईवीएम सही होने के बाद मतदान शुरू हो सका। अकबरपुर पार्लियामेंट सीट के एआरओ और एसीएम ब्रज किशोर और एसीएम प्रशांत शर्मा को यशोदा इंटर कालेज के बाहर ईवीएम सही कराते नजर आएं। एआरओ ने कहा कि भ् ईवीएम रिजर्व रखी है, जिससे कहीं भी ईवीएम खराब होने पर तुरन्त ही बदला जा सके।

इन बूथ्स की ईवीएम हुई खराब

पोलिंग बूथ नम्बर- पोलिंग स्टेशन

ख्ख्0- बीएसएसडी कालेज, नवाबगंज

ख्0फ्- बीएसएसडी कालेज, नवाबगंज

क्7ख्- माउंट कार्मेल स्कूल, शारदा नगर

क्ख्ब्- महाराणा प्रताप एजूकेशन सेंटर, सत्यम विहार

क्ब्- कम्यूनिटी सेंटर, आईआईटी कैम्प्स

ख्ब्- प्रा.स्कूल फीलखाना व‌र्ल्ड बैंक बर्रा

8म्- प्रा। स्कूल नौबस्ता

87- संत पथिक इं.का। मछरिया नौबस्ता

ख्क्9- सरस्वती ज्ञान मंदिर,गांधीग्राम