- लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज में महिलाओं ने पुरुषों को छोड़ा पीछे

- महिलाओं ने 63.38 परसेंट की वोटिंग, पुरुषों का आंकड़ा 59.29 परसेंट पर ही सिमटा

DEHRADUN: लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया. टिहरी लोकसभा के लिए दून की सभी दस विधानसभाओं से जहां महिलाओं ने 63.38 परसेंट वोटिंग की, वहीं पुरुषों का आंकड़ा 59.29 परसेंट पर ही सिमट गया. हालांकि ट्रांसजेंडर्स को मतदान स्थलों तक नहीं खींचा जा सका. यही वजह है कि 19.35 परसेंट ट्रांसजेंडर्स ने ही वोट किया.

महिलाओं में वोटिंग को लेकर उत्साह

कुल मतदाताओं में पुरुषों का परसेंटेज देखा जाए तो वह 53 परसेंट था. वहीं महिलाओं का परसेंटेज 47 परसेंट था. जबकि वोटिंग की बात की जाए तो महिलाओं ने 48 परसेंट वोट कास्ट किया. वहीं पुरुषों का वोटर्स आंकड़ा 53 परसेंट होते हुए भी उन्होंने 51 परसेंट ही वोट कास्ट किया. इससे पता लगता है कि इस बार वोटिंग को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह था, जबकि पुरुषों का कोई खास रूझान नहीं दिखा.

12 ट्रांसजेंडर्स ने ही दिए वोट

निर्वाचन आयोग के आंकड़े खुद ये बताते हैं कि जिले में 62 वोटर्स हैं. इसके बावजूद इनमें से 12 ने ही वोट कास्ट किया. इनका आंकड़ा 19.35 तक ही पहुंच पाया. यानी लाख दावों के बावजूद चुनाव आयोग ट्रांसजेंडर्स को जागरूक नहीं कर पाया. यही वजह है कि उन्होंने वोटिंग में कोई खास इंट्रेस्ट नहीं दिखाया.

सहसपुर की महिलाएं सबसे आगे

महिला वोटिंग की बात की जाए सहसपुर में सबसे अधिक महिलाओं ने वोट कास्ट किया. यहां आंकड़ा 72.34 परसेंट रहा. दूसरे नंबर पर विकासनगर में 71.34 परसेंट महिलाओं ने वोट कास्ट किया. तीसरे नंबर पर डोईवाला में 69.19 परसेंट महिलाओं ने वोटिंग की. चौथे नंबर पर ऋषिकेश में 64.55 परसेंट, पांचवें नंबर पर रायपुर में 61.68 परसेंट, छठे नंबर पर मसूरी में 60.74 परसेंट, सातवें नंबर पर दून कैंटोनमेंट 59.04 परसेंट, आठवें नंबर पर चकराता 58.90, नौवें नंबर पर धर्मपुर 57.60 परसेंट, दसवें नंबर पर राजपुर रोड 57.51 परसेंट रहा.

सहसपुर में सबसे अधिक वोटिंग परसेंटेज

जिस विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं का वोटिंग परसेंटेज सबसे अधिक रहा, वही विधानसभा टोटल वोटिंग परसेंटेज में भी आगे रही. सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 70.41 परसेंट वोटिंग हुई. दूसरे नंबर पर विकासनगर में 69.68 परसेंट वोटिंग हुई. तीसरे नंबर पर डोईवाला में 66.23 परसेंट, चौथे नंबर पर ऋषिकेश में 61.12 परसेंट, पांचवें नंबर पर चकराता में 59.74 परसेंट, छठे नंबर पर मसूरी में 58.76 परसेंट, सातवें नंबर पर रायपुर में 58.72 परसेंट, आठवें नंबर पर राजपुर रोड पर 57.08 परसेंट, नौवें नंबर पर दून कैंटोनमेंट 56.75 परसेंट, दसवें नंबर पर धर्मपुर में 55.31 परसेंट वोटिंग हुई.

ये है वोटिंग परसेंटेज

टोटल- 61.21 परसेंट

महिला- 63.38 परसेंट

पुरुष- 59.29 परसेंट

अन्य- 19.35 परसेंट

कुल मतदाताओं की संख्या

पुरुष- 755,913

महिला- 671,665

अन्य- 62

कुल मतदाताओं की संख्या- 1,427,640

कितनों ने वोट किया कास्ट

पुरुष- 448,170

महिला- 425,688

अन्य-12

कुल वोटर्स- 873,870

निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदाताओं को जागरूक करने की पूरी कोशिश की गई. स्वीप के तहत अभियान चलाए गए. महिलाओं का वोटिंग परसेंटेज अधिक देखकर इसके नतीजे भी सामने आए हैं.

- एसए मुरूगेशन, डीएम