ALLAHABAD: फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे के बाद फाइनल वोटिंग परसेंटेज 59 परसेंट तक पहुंचा। ये 65 परसेंट के पार पहुंच सकता था, लेकिन सिस्टम की लापरवाही और वोटर लिस्ट में कईयों का नाम गायब होने से ऐसा नहीं हो सका। इसे लेकर मतदाताओं ने गुस्सा भी जाहिर किया। ोपहर तीन बजे दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम प्राथमिक विद्यालय सरायलीली खुर्जापुर पहुंची। यहां मतदाताओं की लंबी लाइन लगी थी। कुछ लोग नारेबाजी करने के साथ विरोध जता रहे थे। कारण पता करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि वे वोट डालने आए हैं, लेकिन डालने नहीं दिया जा रहा, क्योंकि वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं है। अधिकारियों ने समझा-बुझा कर शांत कराया। इस मतदान केंद्र पर दोपहर तीन बजे तक ही करीब 55 परसेंट से अधिक मतदान हो चुका था।

दोपहर लगभग दो बजे बीएलपी इण्टर कालेज फूलपुर में फर्जी मतदान को लेकर सपा प्रत्याशी की पत्‍‌नी एवं बसपा के समर्थकों के बीच कहासुनी हुई तो हाथापाई की नौबत भी आ गई। वहां सुरक्षा में तैनात जवानों ने सूचना प्रेक्षक व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी फूलपुर को दी। फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाकर मौके से वापस भेज दिया।