- मतदान कर्मियों की ओर से वोटिंग में सबसे आगे रहा उत्तरी विस क्षेत्र, सबसे कम दक्षिणी विस में पड़े वोट

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

विधानसभा चुनाव के लिए चल रही ट्रेनिंग के लास्ट डे गुरुवार को 1098 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान किया। इस तरह पोस्टल बैलेट पेपर से जिले में कुल 3607 वोट पड़े हैं। उत्तरी विधानसभा में सर्वाधिक 619 तो दक्षिणी में सबसे कम 179 कार्मिकों ने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछले तीन दिनों से यह मतदान चल रहा था।

पांच को भी होगा मतदान

पोस्टल मतपत्र प्रभारी व एडीएम वित्त एवं राजस्व ईश्वरचंद ने बताया कि पांच मार्च को पुलिस लाइन में होमगार्ड व अन्य कार्मिकों के लिए पोस्टल मतपत्र से मतदान का अधिकार दिया जाएगा। हालांकि अभी इसको अंतिम रूप नहीं दिया गया है। पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान की व्यवस्था यूपी कालेज के एमपी हाल में विधानसभावार बैलेट बॉक्स रखकर किया गया था। विधानसभावार मतदान कार्मिक भी तैनात रहे। कार्मिकों के मतदाता फोटो पहचान पत्र को देख मतदाता सूची में मिलान के बाद फॉर्म 12 भरवाकर पोस्टल बैलेट पेपर के जरिए मतदान की इजाजत दी गई।

विधानसभावार पड़े वोट

शहर उत्तरी-619

शिवपुर- 537

अजगरा- 515

रोहनिया- 513

पिंडरा -479

कैंटामेंट- 394

सेवापुरी- 371

शहर दक्षिणी- 179