कानपुर। Vrishabha Sankranti 2020: सूर्य का राशि परिवर्तन करना ज्योतिष के अनुसार एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना माना जाता है। सूर्य के राशि परिवर्तन से सौर वर्ष के मास की गणना की जाती है। इसके अलावा इस परिवर्तन का जातकों के राशिफल पर भी असर पड़ता है। इस माह सूर्य मेष राशि से वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसलिए इस दिन वृषभ संक्रांति पड़ रही है, जो कि 14 मई को शाम 5 बजकर 33 मिनट पर हो रहा है। वृषभ राशि में सूर्य किस राशि के जातकों के लिए लाभदायक हैं और किसके लिए हानिकारक, आइए जानते हैं...

मेष : सूर्य का राशि परिवर्तन धन भाव में होने से यह समय आपके लिए शुभ रहने के आसार हैं। सूर्य आपके लिए धन प्राप्ति के योग बना रहा है। करियर के मामले में भी आपके लिए उन्नति के योग बन रहे हैं। पर्सनल लाइफ भी प्रेम से भरी रहेगी। साथी के साथ आप अच्छा समय बिता सकते हैं। स्वास्थ्य भी सामान्य बने रहने के आसार हैं।

वृषभ - सूर्य आपकी राशि में ही प्रवेश करेंगे, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा हालांकि अपनी सेहत के प्रति आपको सचेत रहने की जरूरत है, जो लोग डेस्क जॉब में हैं उन्हें शानदार परिणाम भी मिल सकते हैं। कृषि एवं मार्केटिंग वालों के लिए भी अच्छा समय है। स्वास्थ्य बेहतर रहने के आसार हैं. इस समय आपको अपनी पर्सनल लाइफ में थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

मिथुन - 12वें भाव में सूर्य आपके लिए धन हानि के संकेत कर रहे हैं। इस समय आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। यात्रा के योग भी बन रहे हैं। इस समय अपनी सेहत का ध्यान अवश्य रखें विशेषकर स्किन व गले संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क - कर्क जातकों के राशि में सूर्य लाभ स्थान में प्रवेश कर रहे हैं। इस समय आपको धन लाभ हो सकता है, साथ ही आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होने के आसार हैं। नया व्यवसाय, नई नौकरी शुरु करने के अवसर मिल सकते हैं। कार्योन्नति के भी संकेत आपके लिये बन रहे हैं। पर्सनल लाइफ में पार्टनर का सपोर्ट आपको मिलेगा। परिवार के साथ कहीं घुमने की योजना बना सकते हैं।

सिंह - इस समय आप आत्मविश्वास से लबरेज रह सकते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों से भी आपको अपने कार्य के लिए प्रशंसा सुनने को मिल सकती है, जो जातक नौकरी बदलने के इच्छुक हैं उन्हें बेहतर अवसर मिल सकते हैं। व्यवसायी जातक भी अपने व्यवसाय को विस्तार देना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए सही रहने वाला है। लाइफ पार्टनर का आपको हर क्षेत्र में पूरा सपोर्ट मिलेगा। इस पूरे समय आपको अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्याकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहने के आसार हैं।

कन्या- सूर्य का यह परिवर्तन आपके भाग्य स्थान में होने से भाग्योन्नति के संकेत हैं। पूर्व के किसी शारीरिक अस्वस्थता से निजात मिल सकती है। आत्मबल मजबूत बना रहेगा। पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ मिलने के आसार हैं। जो जातक विवाह करने के इच्छुक हैं खासकर प्रेम विवाह उनके लिए भी उचित समय रह सकता है। कुल मिलाकर सूर्य का वृषभ राशि में आना आपके जीवन में सुख समृद्धि आने के संकेत कर रहा है।

तुला - अष्टम भाव के सूर्य आपके मनोबल में कमी के संकेत कर रहे हैं। तन-मन और धन यानि हर तरफ से आपको सावधान रहने की जरूरत है। घर से लेकर दफ्तर तक किसी से भी उलझने का प्रयास न करें. शांत बने रहने में ही भलाई है। इस समय ध्यान व योग क्रियाएं आपकी सहायक हो सकती हैं।

वृश्चिक - सप्तम भाव में सूर्य का राशि परिवर्तन होने से कठिनाइयोंका सामना करना पड़ सकता है। विशेषकर अपने प्रेमजीवन के प्रति आपको अतिरिक्त सावधान रहने की जरुरत है। अपने साथी के साथ मतभेद पैदा हो सकते हैं। विवाहित जातकों के घरेलू जीवन में भी अशांति का वातावरण हो सकता है। जो जातक जॉब में चेंज करना चाहते हैं उनके लिए संभावना बन सकती है. व्यवसायी जातक अपने बिजनेस में किसी भी तरह के बदलाव करने से बचें।

धनु - छठे स्थान में सूर्य का यह परिवर्तन मिले जुले परिणाम लेकर आ सकता है। इस समय सफलता पाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. अथक मेहनत के बावजूद अपेक्षित परिणाम न मिलने से निराशा का भाव भी आपमें उत्पन्न हो सकता है। लेन-देने के मामलों में सतर्कता बरतें. पर्सनल लाइफ में आपको थोड़ी राहत महसूस हो सकती है। स्वास्थ्य के मामले में उदर संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

मकर- सूर्य का पंचम भाव में परिवर्तन आपके लिए शुभ है। विशेषकर संतान पक्ष की ओर से आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने के आसार हैं। धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं। राजनीति से जुड़े जातकों के लिए भी समय अच्छा है। स्वास्थ्य लाभ मिलने के आसार हैं।

कुंभ - सुख भाव में सूर्य का आना माता की सेहत को लेकर आपकी चिंता बढ़ा सकता है। हालांकि दोस्तों परिजनों की मदद से आपको राहत मिलेगी। नया वाहन खरीदने के आसार हैं। स्वास्थ्य व पर्सनल लाइफ भी बेहतर बनी रहने के आसार हैं।

मीन- आपकी राशि से सूर्य का परिवर्तन तीसरे स्थान में हो रहा है। आपके मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। भाई-बहनों के साथ आपके संबंध बेहतर रहने की उम्मीद है। पिता द्वारा मान-सम्मान मिल सकता है। कुल मिलाकर भाग्य की अगर बात की जाए आपके लिए सूर्य का यह परिवर्तन सौभाग्यशाली रहने के आसार हैं। प्रोफेशनल लाइफ सामान्य बनी रहने के आसार हैं। पर्सनल लाइफ में भी रिश्ते मधुर बने रहेंगे। हालांकि अपनी सेहत का थोड़ा ध्यान रखना पड़ सकता है।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk