नई दिल्ली (आईएएनएस)। साथी खिलाड़ियों को सलाम करते हुए टि्वटर पर शुरु की गई सीरीज में आज वीवीएस लक्ष्मण ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तारीफ की। माही को सलाम करते हुए लक्ष्मण ने कहा, कि अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्रिकेट को सिर्फ खेल के रूप में देखते हैं न कि जीवन और मृत्यु के रूप में। यही उनकी खासियत है। लक्ष्मण ने एक ट्वीट में कहा, "क्रिकेट को सिर्फ खेल के रूप में देखना और उसकी जिंदगी और मौत से ना करने की योग्यता के धन्य, धोनी हमेशा धैय से काम लेते हैं। खासकर दबाव की स्थिति में।'


धोनी ने जीती तीन आईसीसी ट्राॅफी
धोनी के नेतृत्व में, भारत ने 2007 में वर्ल्ड टी 20 अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। यह धोनी की बेहतर कप्तानी ही थी, मेन इन ब्लू ने 50 ओवर के विश्व कप में 28 साल के सूखे को समाप्त किया और 2011 में वानखेड़े में भारत को विश्वकप जितवाया। इसके बाद 2013 में भारत ने इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया।

ऐसा है माही का रिकाॅर्ड
38 साल के हो चुके धोनी ने अब तक 350 वनडे और 98 T20I खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमशः 10,773 और 1,617 रन बनाए हैं। उनकी आखिरी उपस्थिति 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में आई जहां भारत न्यूजीलैंड से हार गया। खैर माही इस बार आईपीएल में वापसी का इंतजार कर रहे थे। मगर COVID-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट अनिश्चित काल के लिए स्थगित है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk